ETV Bharat / bharat

गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर उठाए सवाल - मनोहर पर्रिकर

गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने पार्टी तथा राज्य विधानसभा से बृहस्पतिवार को इस्तीफा (Goa BJP MLA Alina Saldanha resigns) दे दिया. अलीना सल्दान्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था.

Alina Saldanha
Alina Saldanha
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 5:01 PM IST

पणजी : गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने पार्टी तथा राज्य विधानसभा से बृहस्पतिवार को इस्तीफा (Goa BJP MLA Alina Saldanha resigns) दे दिया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था. सल्दान्हा 2012 में अपने पति के निधन के बाद भाजपा में शामिल हुईं थीं. उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा.

सल्दान्हा (Alina Saldanha) (69) के अलावा हाल ही में विभिन्न दलों के चार अन्य विधायक भी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा से इस्ताफा दे चुके हैं. अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री थे. 2012 में मैथनी के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. उन्होंने 2017 में भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी.

अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने सही कारणों के चलते इस्तीफा दिया है. क्योंकि यह पार्टी अब वैसी नहीं है जैसी दिवंगत मैथनी सल्दान्हा और मेरे इसमें शामिल होने के समय थी.’’

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने सारे सिद्धांत भूल गई है और इस तटीय राज्य में ‘‘अव्यवस्था’’ है. सल्दान्हा ने कहा, ‘‘किसी को नहीं पता कि पार्टी में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है.’’

राज्य की पूर्व पर्यावरण मंत्री अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा छोड़ने का फैसला किया, जिसमें "पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की एक बात ने मुझे यह एहसास कराया कि यह समय है कि मैं पार्टी छोड़ दूं.’’

अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने इस संबंध में काई निर्णय नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी दल मेरे सम्पर्क में हैं. मुझे इस पर अभी विचार-विमर्श करना है. मुझसे कोई भी सम्पर्क करे इससे फर्क नहीं पड़ता, मैं सभी पहलुओं पर गौर करके निर्णय करूंगी. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी विचार-विमर्श करूंगी.’'

पणजी : गोवा में भाजपा विधायक अलीना सल्दान्हा ने पार्टी तथा राज्य विधानसभा से बृहस्पतिवार को इस्तीफा (Goa BJP MLA Alina Saldanha resigns) दे दिया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब वैसा संगठन नहीं रहा, जो 2012 में उनके शामिल होने के दौरान था. सल्दान्हा 2012 में अपने पति के निधन के बाद भाजपा में शामिल हुईं थीं. उन्होंने गोवा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा.

सल्दान्हा (Alina Saldanha) (69) के अलावा हाल ही में विभिन्न दलों के चार अन्य विधायक भी 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा से इस्ताफा दे चुके हैं. अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री थे. 2012 में मैथनी के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. उन्होंने 2017 में भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी.

अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने सही कारणों के चलते इस्तीफा दिया है. क्योंकि यह पार्टी अब वैसी नहीं है जैसी दिवंगत मैथनी सल्दान्हा और मेरे इसमें शामिल होने के समय थी.’’

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने सारे सिद्धांत भूल गई है और इस तटीय राज्य में ‘‘अव्यवस्था’’ है. सल्दान्हा ने कहा, ‘‘किसी को नहीं पता कि पार्टी में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है.’’

राज्य की पूर्व पर्यावरण मंत्री अलीना सल्दान्हा (Alina Saldanha) ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा छोड़ने का फैसला किया, जिसमें "पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की एक बात ने मुझे यह एहसास कराया कि यह समय है कि मैं पार्टी छोड़ दूं.’’

अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने इस संबंध में काई निर्णय नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी दल मेरे सम्पर्क में हैं. मुझे इस पर अभी विचार-विमर्श करना है. मुझसे कोई भी सम्पर्क करे इससे फर्क नहीं पड़ता, मैं सभी पहलुओं पर गौर करके निर्णय करूंगी. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी विचार-विमर्श करूंगी.’'

पढ़ेंः संसद में लखीमपुर कांड की गूंज : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही स्थगित

Last Updated : Dec 16, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.