तिरुवनंतपुरम : केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. हालांकि, यह स्ट्रेन यूके में पाया गया स्ट्रेन नहीं है.
कोरोना वायरस में यह आनुवंशिक परिवर्तन केरल में किए गए अध्ययनों में शोधकर्ताओं द्वारा पाए गए.
फिलहाल वायरस में आनुवंशिक रूप से हो रहे बदलाव के विशिष्ट प्रकार का पता लगाने के लिए अधिक अध्ययन किए जा रहे हैं.
इससे पहले शनिवार को केरल में यूके से वापस लौटे आठ लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उनके नमूनों को जीनोमिक के एक विस्तृत अध्ययन के लिए पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वे यूके से वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर आए हैं.
बता दें कि कोविड वायरस के जीनोमिक प्रकृति को लेकर केरल के कोझीकोड में शोध किया गया और इस दौरान राज्य में नमूनों से मामूली परिवर्तन पाए गए थे. हालांकि, यह वेरिएंट यूके में पाए जाने वाले वेरिएंट के समान नहीं है.
मंत्री ने कहा कि अभी यह पता लगाने के लिए अधिक शोध और विश्लेषण की आवश्यकता है कि इसमें किस प्रकार के परिवर्तन हो सकते हैं.