देहरादून : गंगोत्री धाम के कपाट आज शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम तीरथ सिंह रावत के नाम से की गई. इस मौके पर कोरोना मुक्ति के लिए विशेष पूजा अर्चना भी की गई. गंगोत्री धाम के कपाट 25-25 पुरोहितों और प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में खोले गए. हालांकि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा रद्द है.
कोरोनाकाल में गंगोत्री धाम के कपाट खोलने में सरकार की गाइडलाइन का पालन किया गया. आज गंगोत्री धाम के कपाट शुभ बेला पर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर 6 माह के लिए विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. वहीं कोरोना गाइडलाइन न टूटे इसलिए तीर्थ पुरोहितों की संख्या भी सीमित रखी गई थी.
पढ़ें: खुल गए यमुनोत्री के कपाट, जानिए उत्तराखंड के इस धाम की महिमा
बता दें कि बीते दिन अभिजीत मुहूर्त में 12 बजकर 15 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. इतिहास में यह दूसरा मौका है जब बिना श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा शुरू हुई है.इससे पहले मां गंगा की विग्रह डोली भोगमूर्ति के साथ शनिवार सुबह तड़के 4 बजे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई और सुबह 6 बजे गंगोत्री धाम पहुंची.
चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां
यमुनोत्री धाम - 14 मई 2021 (कपाट बीते दिन खुल चुके हैं)
गंगोत्री धाम - 15 मई 2021 (कपाट आज खुल गए हैं)
केदारनाथ धाम - 17 मई 2021
बदरीनाथ धाम - 18 मई 2021