ETV Bharat / bharat

पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को हासिल करना अगला एजेंडा : जितेंद्र सिंह - The then Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) को फिर से हासिल करना अगला एजेंडा है.

Singh
Singh
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने रविवार को कहा कि पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को हासिल करना अगला एजेंडा है. यहां पीओजेके के विस्थापितों को समर्पित मीरपुर बालिदान दिवस कार्यक्रम (Mirpur Balidaan Day Program) को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जिस नेतृत्व के पास संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने की क्षमता और इच्छाशक्ति है, वह ही पाकिस्तान के अवैध कब्जे से पीओजेके को फिर से हासिल करने की क्षमता रखता है.

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदी थी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को तत्कालीन रियासत के एक हिस्से को खोने के रूप में दूसरी त्रासदी का सामना करना पड़ा जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया.

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (POJK) को पुनः प्राप्त करना अगला एजेंडा है. उन्होंने कहा कि यह हमेशा माना जाता था कि अनुच्छेद 370 को कभी भी निरस्त नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, यह संभव हुआ और इसी तरह पीओजेके को पुनः प्राप्त करने का संकल्प भी पूरा होगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि पीओजेके को फिर से हासिल करना न केवल एक राजनीतिक और राष्ट्रीय एजेंडा है बल्कि मानवाधिकारों के सम्मान की जिम्मेदारी भी है क्योंकि पीओजेके में हमारे भाई अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से उन्हें महरूम रखा गया है.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (The then Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel) ने आजादी के समय 560 से अधिक रियासतों के विलय की जिम्मेदारी (Responsibility for the merger of princely states) संभाली थी और इसे सफलतापूर्वक पूरा किया था लेकिन उन्हें जम्मू-कश्मीर के मामले से उन्हें अलग रखा गया था क्योंकि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जम्मू-कश्मीर को अपने स्तर पर संभालना चाहते थे. सिंह जम्मू कश्मीर के उधमपुर से लोकसभा सदस्य (Lok Sabha member from Udhampur) हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने रविवार को कहा कि पाक के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर को हासिल करना अगला एजेंडा है. यहां पीओजेके के विस्थापितों को समर्पित मीरपुर बालिदान दिवस कार्यक्रम (Mirpur Balidaan Day Program) को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जिस नेतृत्व के पास संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने की क्षमता और इच्छाशक्ति है, वह ही पाकिस्तान के अवैध कब्जे से पीओजेके को फिर से हासिल करने की क्षमता रखता है.

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप का विभाजन मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़ी त्रासदी थी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को तत्कालीन रियासत के एक हिस्से को खोने के रूप में दूसरी त्रासदी का सामना करना पड़ा जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया.

सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (POJK) को पुनः प्राप्त करना अगला एजेंडा है. उन्होंने कहा कि यह हमेशा माना जाता था कि अनुच्छेद 370 को कभी भी निरस्त नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, यह संभव हुआ और इसी तरह पीओजेके को पुनः प्राप्त करने का संकल्प भी पूरा होगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि पीओजेके को फिर से हासिल करना न केवल एक राजनीतिक और राष्ट्रीय एजेंडा है बल्कि मानवाधिकारों के सम्मान की जिम्मेदारी भी है क्योंकि पीओजेके में हमारे भाई अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं और स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से उन्हें महरूम रखा गया है.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (The then Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel) ने आजादी के समय 560 से अधिक रियासतों के विलय की जिम्मेदारी (Responsibility for the merger of princely states) संभाली थी और इसे सफलतापूर्वक पूरा किया था लेकिन उन्हें जम्मू-कश्मीर के मामले से उन्हें अलग रखा गया था क्योंकि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जम्मू-कश्मीर को अपने स्तर पर संभालना चाहते थे. सिंह जम्मू कश्मीर के उधमपुर से लोकसभा सदस्य (Lok Sabha member from Udhampur) हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.