गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के दूरस्थ जिले गढ़चिरौली में खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी छात्रों के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है. हाल ही में गोंडवाना विश्वविद्यालय गढ़चिरौली ने छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा की, लेकिन 8 मार्च को कोच्चि तालुका में छात्रों के लिए यह परीक्षा मुसीबत का सबब बन गई.
परीक्षा के दौरान छात्रों ने खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी की शिकायत की. इसके बाद छात्रों ने बेहतर सिग्नल की मांग करते हुए फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग की.
कुछ छात्रों ने परीक्षा देने के लिए बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की खोज में नजदीकी राज्य छत्तीसगढ़ के देवरी, वडसा और चिचगड़ जैसी जगहों की भी यात्रा की. बेड़गांव और कोच्चि के इलाकों में भी छात्रों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
परीक्षा के पहले दिन खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी
गोंडवाना विश्वविद्यालय द्वारा बीए और बीएससी के लिए घोषित टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा 8 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी. प्रश्नपत्र में 50 प्रश्न होते, जिन्हें 75 मिनट में हल करना था.
परीक्षा के पहले दिन खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण छात्रों को काफी समस्या उठानी पड़ी. कुछ छात्र समूहों ने बेहतर सिग्नल की खोज में जंगल में पहुंच गए और वहीं बैठ कर परीक्षा दी. कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए.