गुरुग्राम: दिल्ली में आयोजित 2 दिवसीय जी20 समिट को लेकर दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गुरुग्राम में स्थित MNC और अन्य कंपनियों को शनिवार और रविवार को अवकाश रखने के आदेश दिए गए हैं. जी-20 समिट के कारण इन रूटों पर ट्रैफिक कम करने के लिए कई रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.
गुरुग्राम में MNC बंद रखने के आदेश: जिला प्रशासन की ओर से गुरुग्राम में मल्टी नेशनल कंपनी (MNC) और अन्य कंपनियों को आज यानी शनिवार, 9 सितंबर और रविवार, 10 सितंबर को अवकाश रखने के आदेश दिए गए थे. ताकि जी-20 समिट को लेकर कर्मचारियों को परेशानी पेश ना आए. साथ ही वाहनों की मूवमेंट कम करके और विदेशी मेहमानों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी: दिल्ली में आयोजित जी20 समिट (G20Bharat) को लेकर गुरुग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. जी20 समिट को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली के लिए रूट डायवर्ट कर दिए हैं. धौला कुआं रूट पर 10 सितंबर तक गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है. इस रूट पर भारी वाहनों के अलावा बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है. दिल्ली में वाहनों पर पाबंदी को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने धौला कुआं होते हुए दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है. इस संबंध में गुरुग्राम डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने कहा है कि दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम 9 और 10 सितंबर को है. कुछ डेलिगेट्स गुरुग्राम के होटल लीला और ट्राइडेंट समेत कई बड़े होटलों में ठहरे हैं. ऐसे में उन होटल के आसपास वाहनों की मूवमेंट रोकने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किए गए हैं.
-
Traffic Advisory:- pic.twitter.com/sWIBpWJFZd
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Traffic Advisory:- pic.twitter.com/sWIBpWJFZd
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) September 6, 2023Traffic Advisory:- pic.twitter.com/sWIBpWJFZd
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) September 6, 2023
ये भी पढ़ें: G 20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन पर बंद रहेंगे दिल्ली के सभी केंद्रीय कार्यालय
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी: फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दिल्ली में जी20 समिट को लेकर 10 सितंबर मध्य रात्रि 12 बजे तक फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले सभी भारी और हल्के कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा है कि जरूरी सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी, दूध-राशन, फ्रूट्स, सीएनजी/एलपीजी गैस वाहन और खाद्य सामग्री समेत मेडिकल से संबंधित वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं. हालांकि इन वाहन चालकों के पास जरूर दस्तावेज अनिवार्य़ है. उन्होंने कहा कि, भारी कमर्शियल वाहनों के लिए फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले मथुरा हाईवे NH-19 और अन्य रास्तों पर 10 सितंबर तक आवाजाही पूरी तरह से बंद है.
ये भी पढ़ें: Watch Video: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा सख्त, अपराधियों की दिल्ली में एंट्री पर ही पहचान लेगा नया सॉफ्टवेयर