चंडीगढ़: चंडीगढ़ में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की दो दिवसीय बैठक चल रही है. पहले दिन वित्तीय मामलों को लेकर दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा. इन बैठकों में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए और वैश्विक चुनौतियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. चंडीगढ़ को इन मेहमानों के लिए खास तौर पर सजाया गया है. वहीं, प्रतिनिधियों ने कमजोर देशों की आर्थिक स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की है.
बैठक से अलग इन मेहमानों को चंडीगढ़ के खास पर्यटक स्थलों का भी दीदार करवाया गया. जिसमें सुखना लेक, रॉक गार्डन, कैपिटल कंपलेक्स जैसी विभिन्न स्थलों पर विदेशी मेहमानों को ले जाया गया. जी-20 बैठक का मकसद सिर्फ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा ही नहीं है, बल्कि इसके सहारे भारत का दीदार करवाना भी है, साथ ही यहां की संस्कृति विरासत से भी रूबरू करवाना है.
जी-20 के प्रतिनिधियों को सुखना लेक ले जाया गया जहां पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित भी मौजूद रहे. वहीं, भारतीय संस्कृति की झलक भी मेहमानों को इस मौके पर देखने को मिली. विदेशी मेहमानों ने जहां सर पर पगड़ी सजाई तो वही भांगड़ा करते भी मौज मस्ती में नजर आए. यहां पर विदेशी महमानों ने खूब आनंद लिया.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बेरोजगारी और महंगाई बड़ी चुनौती, अर्थशास्त्री से जानिए बजट में क्या कर सकती है सरकार
इस दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भांगड़ा करते भी नजर आए. इन विदेशी मेहमानों ने खूब जमकर ठुमके लगाए और वही इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों का भी जमकर लुत्फ उठाया. बता दें कि कल भी जी-20 की बैठक का दौर जारी रहेगा. वहीं 1 फरवरी को इन सभी मेहमानों को विरासत-ए-खालसा दिखाने के लिए अमृतसर ले जाया जाएगा. यानी जी-20 के बहाने भारत इन विदेशी मेहमानों को देश के विभिन्न शहरों में ले जाएगा. इस दौरान वहीं भारतीय परंपराओं से भी अवगत करवाएगा.
ये भी पढ़ें: U19 Womens T20 World Cup: कभी लड़का बनकर खेली! ग्लव्स के लिए नहीं थे पैसे, जानिए कप्तान शेफाली वर्मा की कहानी