चेन्नई : तमिलनाडु में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. राज्य में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पर पाबंदी रहेगा.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने राज्य की सत्ता संभालने के बाद कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण लॉकाडउन की घोषणा की.
तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 197 रोगियों की मौत हुई थी. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,35,355 है.
वहीं, चेन्नई में संक्रमण के 6,738 नए मामले सामने आए थे.