सांचौर : राजस्थान के जालोर जिले के लाछड़ी गांव में गुरुवार सुबह 10 बजे एक 4 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. जिसे शुक्रवार की सुबह करीब 3.15 बजे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. चिकित्सकों की निगरानी में बच्चो को फिल्हाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां चिकित्सक उसे स्वास्थ्य जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं.
पढ़ें : जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट
बच्चे को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने गुरुवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. बच्चे तक नली के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी. वहीं एसडीआरएफ ने खाने के लिए रस्सी के सहारे बच्चे तक बिस्किट और पीने के लिए पानी की बोतलें पहुंचाई थी. बोरवेल में फंसे बच्चे के विजुअल भी सामने आए थे. जिनमें बच्चा सुरक्षित पाया गया था. देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
कैसे गिरा था बच्चा बोरवेल में
दरअसल, बुधवार को लाछड़ी गांव के किसान नगाराम देवासी के खेत में बोरवेल खोदा गया था. जिसकी गहराई 90 फीट के करीब है. इसके ऊपर लोहे की तगारी (pan) रख दी गई थी. लेकिन गुरुवार 6 मई को सुबह 10 बजे के करीब नगाराम का 4 साल का बच्चा अनिल खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंच गया और उसपर लगी लोहे की तगारी को हटाकर उसमें झांकने लगा. अचानक से बच्चे का पैर फिसल गया और बच्चा नीचे गिर गया.
हादसे के बाद परिजनों ने तत्काल प्रशासन को घटना की सूचना दी. जिसके बाद प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू कर दिये.