ETV Bharat / bharat

नीदरलैंड, ब्रिटेन से आए चार यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल - चार यात्री संक्रमित

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लंदन और एम्स्टर्डम (London and Amsterdam) से पहुंची फ्लाइट में आए चार यात्री कोरोना संक्रमित (four passengers corona positive) पाए गए हैं. ओमीक्रोन की आशंका के मद्देनजर चारों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए (four travellers samples sent for genome sequencing) हैं.

corona concept image
कोरोना प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:44 PM IST

नई दिल्ली : दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में भारत में भी अलर्ट है. विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई एयरपोर्ट) पर लंदन और एम्स्टर्डम (London and Amsterdam) से पहुंची फ्लाइट में आए चार यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो दिनों की अवधि में 5 रोगियों का कोरोना परीक्षण सकारात्मक रहा.

  • We're awaiting genome sequencing results of 4 travellers from London & Amsterdam,who arrived at Delhi Airport today. 5 patients tested positive in a span of two days. We're running approx over 2000 tests per day at IGI's arrivals: Dr.Gauri Agarwal founder,Genestrings Diagnostics

    — ANI (@ANI) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड और ब्रिटेन से दिल्ली आए चार यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अब उनके नमूनों का जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' से संक्रमित हैं या नहीं.

सूत्रों ने बताया कि इन सभी को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. सूत्र ने कहा, 'एम्स्टर्डम और लंदन से आने वाले चार विमान 1,013 यात्रियों के साथ रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. इन यात्रियों में से चार संक्रमित पाए गए हैं.'

उन्होंने बताया कि ये सभी भारतीय नागरिक हैं. केंद्र के अनुसार, जोखिम वाले देशों की सूची में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इज़राइल और हांगकांग शामिल हैं. इस सूची में शामिल देशों से भारत आने वाले लोगों को मंगलवार आधी रात से अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा.

अब RTPCR रिपोर्ट आने पर ही एयरपोर्ट से बाहर जा सकेंगे यात्री
नए नियमों के तहत, 'उच्च जोखिम वाले' देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य है और जांच के नतीजे आने पर ही उन्हें हवाई अड्डे से बाहर जाने दिया जाएगा. साथ ही, अन्य देशों से उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से पांच प्रतिशत की जांच की जाएगी.

पढ़ें- कितना खतरनाक है Omicron वेरिएंट और क्या हैं इसके लक्षण? जानिए चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से

जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक्स (Genestrings Diagnostics) की डॉ. गौरी अग्रवाल के ट्वीट के मुताबिक ' हम लंदन और एम्स्टर्डम के 4 यात्रियों के जीनोम अनुक्रमण परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आईजीआई पर आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. प्रतिदिन लगभग 2000 टेस्ट किए जा रहे हैं.

पढ़ें- ओमीक्रोन: ब्राजील में दो मामले, लातिन अमेरिका में भी सामने आया एक मामला

(एजेंसी इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में भारत में भी अलर्ट है. विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई एयरपोर्ट) पर लंदन और एम्स्टर्डम (London and Amsterdam) से पहुंची फ्लाइट में आए चार यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो दिनों की अवधि में 5 रोगियों का कोरोना परीक्षण सकारात्मक रहा.

  • We're awaiting genome sequencing results of 4 travellers from London & Amsterdam,who arrived at Delhi Airport today. 5 patients tested positive in a span of two days. We're running approx over 2000 tests per day at IGI's arrivals: Dr.Gauri Agarwal founder,Genestrings Diagnostics

    — ANI (@ANI) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड और ब्रिटेन से दिल्ली आए चार यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अब उनके नमूनों का जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' से संक्रमित हैं या नहीं.

सूत्रों ने बताया कि इन सभी को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. सूत्र ने कहा, 'एम्स्टर्डम और लंदन से आने वाले चार विमान 1,013 यात्रियों के साथ रात 12 बजे से सुबह छह बजे के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. इन यात्रियों में से चार संक्रमित पाए गए हैं.'

उन्होंने बताया कि ये सभी भारतीय नागरिक हैं. केंद्र के अनुसार, जोखिम वाले देशों की सूची में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इज़राइल और हांगकांग शामिल हैं. इस सूची में शामिल देशों से भारत आने वाले लोगों को मंगलवार आधी रात से अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा.

अब RTPCR रिपोर्ट आने पर ही एयरपोर्ट से बाहर जा सकेंगे यात्री
नए नियमों के तहत, 'उच्च जोखिम वाले' देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य है और जांच के नतीजे आने पर ही उन्हें हवाई अड्डे से बाहर जाने दिया जाएगा. साथ ही, अन्य देशों से उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से पांच प्रतिशत की जांच की जाएगी.

पढ़ें- कितना खतरनाक है Omicron वेरिएंट और क्या हैं इसके लक्षण? जानिए चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से

जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक्स (Genestrings Diagnostics) की डॉ. गौरी अग्रवाल के ट्वीट के मुताबिक ' हम लंदन और एम्स्टर्डम के 4 यात्रियों के जीनोम अनुक्रमण परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आईजीआई पर आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. प्रतिदिन लगभग 2000 टेस्ट किए जा रहे हैं.

पढ़ें- ओमीक्रोन: ब्राजील में दो मामले, लातिन अमेरिका में भी सामने आया एक मामला

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Dec 1, 2021, 3:44 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.