प्रयागराज: संगम नगरी में गंगा में बुधवार को चार लोगों के डूबने से हड़कंप मच गया. शिवकुटी थाना क्षेत्र के फाफामऊ घाट पर गंगा नदी में नहाते समय आरएएफ जवान के अलावा तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवान और गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया.
फाफामऊ घाट पर बुधवार सुबह आरएएफ के जवान उमेश कुमार अपने अपने 11 साल के बेटे विवेकराज और 8 साल की बेटी दीपशिखा के साथ दोस्त अभय सिंह के 9 साल के बेटे अभिनव को लेकर गंगा नहाने फाफामऊ घाट पर गए थे. उसी दौरान नहाते समय विवेकराज और अभिनव गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनको चिल्लाता हुआ देखकर 8 साल की मासूम दीपशिखा और पिता उमेश कुमार भी उनको बचाने गहरे पानी में चले गए. देखते देखते चंद पलों में चारों जिंदगी नदी की गहराई में समा गईं. एक साथ चार लोगों को नदी में डूबता हुआ देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर शिवकुटी पुलिस के साथ जल पुलिस के जवान और गोताखोर मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर के बाद जल पुलिस और गोताखोरों ने मिलकर एक-एक करके चारों शवों को नदी से बाहर निकाला.
मृतक उमेश कुमार यादव मूलतः बिहार के लखीसराय इलाके के रहने वाले थे. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया, वहीं आरएएफ के अफसर और जवान भी साथी के साथ हुए इस हादसे से दुखी हो गए.
यह भी पढ़ें: संभल में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 25 यात्री घायल