बोकारो: झारखंड के बोकारो में खाली पड़ी कोयला खदान के ढहने से इसमें चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. बोकारो जिले में कोयले के अवैध खनन के दौरान रविवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की एक खाली पड़ी कोयला खदान के ढ़हने से इसमें चार ग्रामीणों के फंसे होने की आशंका है.
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की टीम खदान में फंसे लोगों को बचाने के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(एनडीआरएफ) की 25 सदस्यीय टीम रांची से घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- एम्स डायरेक्टर का कार्यकाल होगा समाप्त, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगे आवेदन
एनडीआरएफ कर्मी वीरेंद्र ने कहा, 'हमारी टीम यहां पहुंच गई है. सर्कल ऑफिसर और बीसीसीएल के अन्य लोग यहां हैं. हम साइट की जांच कर रहे हैं. बड़े पैमाने पर खदान का हिस्सा ढ़हा है. हम अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि पीड़ित कहां फंसे हैं. हमलोग रास्ता निकाल रहे हैं. हम अभी अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.'