बेंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्य में कोरोना महामारी से विकट होती स्थिति में केवल 120 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार पर जमकर साधा है. पूर्व मुख्मंयत्री ने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उसी की पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के साथ गंभीर पक्षपात किया है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन की कम आपूर्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, केंद्र कर्नाटक और कन्नड़ियों की इतनी अवमानना क्यों कर रहा है ? क्या यह इस तथ्य की वजह से है कि कर्नाटक ने भाजपा के सबसे अधिक सांसद चुने हैं या यह येदियुरप्पा को खलनायक के रूप में पेश करने का प्रयास है?
ये भी पढ़ें : कोविशील्ड की दो खुराक के बीच का अंतराल बढ़ सकता है : सलाहकार
पूर्व सीएम ने केंद्र को याद दिलाया कि ऐसी विकट स्थिति में लोगों की जरूरतों का ध्यान रखना उनका दायित्व है. इसके बजाय, अगर उदासीनता दिखाई जाती है तो जनता विरोध करने पर मजबूर हो जाती है.'
पूर्व सीएम ने 1200 मीट्रिक टन के कोर्ट के निर्देश के खिलाफ केंद्र द्वारा केवल 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने पर कड़ी आपत्ति जताई. कुमारस्वामी ने राज्य के केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों के काम पर भी सवाल उठाया और आलोचनात्मक रूप से कहा, वे (मंत्री और सासंद) पीएम नरेंद्र मोदी को ऑक्सीजन आपूर्ति पर क्यों धन्यवाद कह रहे हैं. जब हमारा हक ही छीन लिया गया है तो हमें अपना आभार व्यक्त क्यों करना चाहिए? भाजपा नेताओं और समर्थकों को गुलामी और चाटुकारिता के ऐसे रवैये से दूर रहना चाहिए.'
ये भी पढ़ें : कर्नाटक में टीकाकरण की धीमी रफ्तार, हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य को कम मात्रा में कोविड वैक्सीन खुराकें उपलब्ध कराने की केंद्र की इस कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई है.