कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान वहां नारेबाजी होने लगी. जानकारी के मुताबिक पुलिस पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने ले जा रही थी. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.
जानकारी के मुताबिक अखिलेश के जानें के बाद मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी सीएम योगी से मिलने के लिए रवाना हो गई है.
आपको बता दें कि कानपुर के एक 38 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मंगलवार तड़के गोरखपुर के एक होटल में मौत हो गई थी. मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर आरोप लगा था, जो होटल के कमरे में अपराधियों की तलाश करने का दावा कर घुसे थे. जब इस मामले को लेकर विवाद बढ़ा तो प्रशासन ने 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
इसके बाद मनीष गुप्ता के परिवार के साथ डीएम और एसएसपी ने मीटिंग की थी. मीटिंग के दौरान उन्होंने जो कुछ कहा वो यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में परिजनों से अधिकारी ने कोर्ट में मामला लंबे समय तक चलने की बात कही थी. साथ ही पुलिस के बात करने के लहजे पर भी सवाल उठ रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही यूपी पुलिस की आलोचना हो रही थी. वहीं गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने अब कई और सवाल खड़े कर दिये हैं.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला: डीएम और एसएसपी मामले को सेटलमेंट करने में जुटे, वीडियो वायरल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की मौत पीटने से हुई है. मनीष गुप्ता (Manish Gupta) को पीट-पीटकर मारा गया है. लगभग पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. कोहनी, सिर और मांसपेशियों में गहरी चोट लगी है