पुणे: महाराष्ट्र में भारत गौरव यात्रा ट्रेन में सवार 40 लोगों के फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया. सभी यात्रियों की हालत स्थिर है. रेलवे प्रवासी समूह ने घटना की जांच की मांग की है. वहीं, रेलवे की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक जानकारी प्रदान नहीं की गई है.
आईआरसीटीसी की भारत गौरव पैकेज टूरिस्ट ट्रेन मंगलवार रात चेन्नई से पुणे आ रही थी. इस दौरान ट्रेन में यात्रियों को खाना दिया गया. यात्रियों ने भोजन के बाद असहज महसूस किया. बताया जाता है कि कई यात्रियों ने उल्टी दस्त की शिकायत की. बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे कई यात्रियों ने एक जैसी शिकायत की. इसके बाद महौल बिगड़ गया. लोगों ने आरोप लगाया कि खराब भोजन के चलते उनकी तबियत बिगड़ी. इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन की दी गई. रेलवे की ओर से तुरंत सभी 40 यात्रियों की प्राथमिक जांच पुणे रेलवे स्टेशन पर कराई गई.
बताया जाता है कि पुणे रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई. इस ट्रेन के पुणे में प्रवेश करने के बाद उन्हें तुरंत स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया. अब रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि इन सभी यात्रियों की हालत स्थिर है. रेलवे यात्री समूह के अध्यक्ष हर्ष शाह ने कहा कि इस ट्रेन में आईआरसीटीसी के दो अधिकारी तैनात थे. उन्होंने प्रश्न उठाया कि ट्रेन में वितरित किए गए भोजन की जांच क्यों नहीं कराई गई. ट्रेन में घटिया या बासी खाना दिए जाने के कई बार मामले सामने आए हैं. रेलवे की ओर से इस बारे में समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.