मुंबई : महाराष्ट्र के धुले जिला में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद 69 ट्रेनी पुलिस वालों को धुले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. धुले के एसपी प्रवीण कुमार पाटिल ने कहा कि घटना शुक्रवार की है. रात के खाने के बाद 69 ट्रेनी पुलिसकर्मी बीमार पड़ गए. सभी की हालत स्थिर है. 29 लोगों को निगरानी में रखा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि धुले के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में करीब 600 कैडेट हैं. शुक्रवार शाम करीब सात बजे संबंधित कैडेटों ने खाना खाया. रात 8 बजे लगभग 100 कैडेट ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत करना शुरू कर दिया. संबंधित कैडेटों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद वापस प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया गया. 29 की हालत गंभीर थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें- हरिद्वार फूड प्वॉइजनिंग: मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 122
एसपी पाटिल ने कहा, 'प्राथमिक जानकारी के अनुसार, जिन कैडेटों को मतली जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ा, उन्होंने मांसाहारी भोजन किया था. हालांकि, सेंटर में 372 कैडेट ने मांसाहारी भोजन किया था और उनमें से केवल 100 ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिर भी, धुले शहर की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(ANI)