ETV Bharat / bharat

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे बारिश में डूबा, 21 सितंबर तक उड़ानें रद - Flight canceled from Kushinagar Airport

तीन दिन की बारिश के कारण कुशीनगर एयरपोर्ट पानी से लबालब हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को पानी की निकासी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. इस वजह से सभी फ्लाइट्स को 21 सितंबर तक रद कर दिया गया है.

Etv Bharat
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे बारिश में डूबा
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 7:43 PM IST

कुशीनगर: जिले में हो रही बारिश के चलते कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Kushinagar International Airport ) का रनवे डूब गया है. एयरपोर्ट का परिसर भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो गया है. एयरपोर्ट परिसर में कुछ जगहों को छोड़कर हर तरफ पानी भर गया है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहरा रही है. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 21 सितंबर तक सभी विमानों की आवाजाही को निरस्त कर दिया गया है.(Flight canceled from Kushinagar Airport till September 21)

कुशीनगर से विभिन्न स्थानों पर लोगों के जहाज द्वारा आने-जाने के सपने पर भी कुछ दिनों के लिए बरसात ने पानी फेर दिया है. जल जमाव के चलते टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर सड़क पर, पार्किंग, फ्यूल स्टेशन, एप्रन से एटीसी जाने वाले मार्ग सहित रनवे के चारों तरफ पानी भरा है. यहां तक कि रनवे के पश्चिमी हिस्से पर पानी चढ़ गया है. जल निकासी को लेकर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी जगह-जगह पोकलेन मशीन की मदद से सड़क तुड़वा कर जल निकासी कराने में जुटे हैं.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण बीते साल 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उस समय भी जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते और मूसलाधार बरसात के कारण पूरे एयरपोर्ट परिसर में पानी भर गया था. इसकी निकासी के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एयरपोर्ट के चहारदीवारी तक प्रदेश सरकार ने फोरलेन सड़क और दोनों तरफ आरसीसी नाले का निर्माण करा दिया है.

चहारदीवारी के अंदर से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग तक 2.350 किमी. फोरलेन सड़क और दोनों तरफ नाले का निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी के जिम्मे था. अथॉरिटी ने लोकनिर्माण विभाग से आगणन तैयार कराया था. आगणन के बाद तत्कालीन एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने डीएम एस राजलिंगम के समक्ष तत्कालीन लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमराज सिंह को एकमुश्त 33 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा था.

विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण कार्य आरंभ करा दिया, लेकिन एकमुश्त रकम देने के बावजूद काम में तेजी नहीं आई. काम में तेजी लाने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने कई बार लोकनिर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन काम जल्दी नहीं हुआ. हालांकि इस वर्ष तीन माह देर से बरसात शुरू हुई है, ऐसे में निर्माण करा रही संस्था को काफी मोहल्लत मिली थी.

21 सितंबर तक नहीं होगी उड़ान: एयरपोर्ट से उड़ान संचालित करा रही कंपनी स्पाइस जेट ने सभी फ्लाइट्स को बीते पांच दिनों से स्थगित कर रखा है. शनिवार को फ्लाइट आने थी, लेकिन दोबारा 21 सितंबर तक सभी उड़ान को स्थगित करने का ईमेल भेज दिया है. यानी दस दिन उड़ान स्थगित रहेगी. पानी भरने से एयरपोर्ट अथॉरिटी व कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बेचैनी बढ गई है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जलनिकासी को लेकर अवरुद्ध जलनिकासी वाली जगहों पर तुड़वाकर जलनिकासी में जुटे हैं.

कुशीनगर एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक जी. प्रदीप ने बताया कि अथॉरिटी ने समय से एकमुश्त रकम लोकनिर्माण विभाग को दे दी था. विभाग की लापरवाही से समय से काम पूरा नहीं हो सका. एयरपोर्ट परिसर की कुछ जगहों पर बारिश का पानी लगा है. उड़ान को लेकर फिलहाल कोई बाधा नहीं है.

यह भी पढे़ं:नगर निगम का दावाः इस बार बनारस के लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी जल जमाव की दिक्कत

कुशीनगर: जिले में हो रही बारिश के चलते कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Kushinagar International Airport ) का रनवे डूब गया है. एयरपोर्ट का परिसर भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो गया है. एयरपोर्ट परिसर में कुछ जगहों को छोड़कर हर तरफ पानी भर गया है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहरा रही है. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 21 सितंबर तक सभी विमानों की आवाजाही को निरस्त कर दिया गया है.(Flight canceled from Kushinagar Airport till September 21)

कुशीनगर से विभिन्न स्थानों पर लोगों के जहाज द्वारा आने-जाने के सपने पर भी कुछ दिनों के लिए बरसात ने पानी फेर दिया है. जल जमाव के चलते टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर सड़क पर, पार्किंग, फ्यूल स्टेशन, एप्रन से एटीसी जाने वाले मार्ग सहित रनवे के चारों तरफ पानी भरा है. यहां तक कि रनवे के पश्चिमी हिस्से पर पानी चढ़ गया है. जल निकासी को लेकर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी जगह-जगह पोकलेन मशीन की मदद से सड़क तुड़वा कर जल निकासी कराने में जुटे हैं.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण बीते साल 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उस समय भी जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते और मूसलाधार बरसात के कारण पूरे एयरपोर्ट परिसर में पानी भर गया था. इसकी निकासी के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एयरपोर्ट के चहारदीवारी तक प्रदेश सरकार ने फोरलेन सड़क और दोनों तरफ आरसीसी नाले का निर्माण करा दिया है.

चहारदीवारी के अंदर से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग तक 2.350 किमी. फोरलेन सड़क और दोनों तरफ नाले का निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी के जिम्मे था. अथॉरिटी ने लोकनिर्माण विभाग से आगणन तैयार कराया था. आगणन के बाद तत्कालीन एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने डीएम एस राजलिंगम के समक्ष तत्कालीन लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमराज सिंह को एकमुश्त 33 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा था.

विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्माण कार्य आरंभ करा दिया, लेकिन एकमुश्त रकम देने के बावजूद काम में तेजी नहीं आई. काम में तेजी लाने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने कई बार लोकनिर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन काम जल्दी नहीं हुआ. हालांकि इस वर्ष तीन माह देर से बरसात शुरू हुई है, ऐसे में निर्माण करा रही संस्था को काफी मोहल्लत मिली थी.

21 सितंबर तक नहीं होगी उड़ान: एयरपोर्ट से उड़ान संचालित करा रही कंपनी स्पाइस जेट ने सभी फ्लाइट्स को बीते पांच दिनों से स्थगित कर रखा है. शनिवार को फ्लाइट आने थी, लेकिन दोबारा 21 सितंबर तक सभी उड़ान को स्थगित करने का ईमेल भेज दिया है. यानी दस दिन उड़ान स्थगित रहेगी. पानी भरने से एयरपोर्ट अथॉरिटी व कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बेचैनी बढ गई है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जलनिकासी को लेकर अवरुद्ध जलनिकासी वाली जगहों पर तुड़वाकर जलनिकासी में जुटे हैं.

कुशीनगर एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक जी. प्रदीप ने बताया कि अथॉरिटी ने समय से एकमुश्त रकम लोकनिर्माण विभाग को दे दी था. विभाग की लापरवाही से समय से काम पूरा नहीं हो सका. एयरपोर्ट परिसर की कुछ जगहों पर बारिश का पानी लगा है. उड़ान को लेकर फिलहाल कोई बाधा नहीं है.

यह भी पढे़ं:नगर निगम का दावाः इस बार बनारस के लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी जल जमाव की दिक्कत

यह भी पढे़ं:चिनहट क्षेत्र में बारिश के पानी को किया जाएगा डायवर्ट, कोर्ट ने बजट के लिए किया आदेशित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.