ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा : पुलिस ने बदरपुर के पांच साल के बच्चे को किया रेस्क्यू

त्रिपुरा में अगरतला रेलवे स्टेशन से शनिवार को पांच साल के बच्चे को रेस्क्यू किया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान लड़के ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता का एक साल पहले निधन हो गया था. वह अपने भाई की तलाश में था.

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 4:21 PM IST

बच्चे को किया रेस्क्यू
बच्चे को किया रेस्क्यू

अगरतला : त्रिपुरा में अगरतला रेलवे स्टेशन (Agartala Railway Station) से शनिवार को पांच साल के बच्चे को रेस्क्यू किया है. पुलिस ने कहा कि लड़का बदरपुर इलाके से कथित तौर पर अपने भाई की तलाश में आया था, जो बाल गृह में है. लड़के की पहचान अभिजीत बाल्मीकि (Abhijit Balmiki) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह बदरपुर शीतलाबाड़ी (Badarpur Sheetlabari) के रास्ते यहां पहुंचा था.

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान लड़के ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता का एक साल पहले निधन हो गया था. वह अपने भाई की तलाश में था और इस दौरान उसने अगरतला-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन (Agartala-Silchar express ) ली और यहां अगरतला रेलवे स्टेशन पहुंचा.

पुलिस ने बदरपुर के पांच साल के बच्चे को किया रेस्क्यू

उन्होंने कहा, बच्चे के माता-पिता के निधन के बाद उनसे और उसके भाई को बाल गृह में स्थानांतरित कर दिया गया था. 15 दिन पहले वह साथ रह रहे थे. इस बीच वह अपने घर के लिए निकला और खो गया. इस तरह वह यहां अगरतला पहुंचा. हालांकि उनके बयान में काफी विसंगतियां थीं, लेकिन पुलिस ने आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल कर उन्हें बाल गृह भेज दिया.

पढ़ें - पूर्व पार्षद ने बांग्लादेशी नागरिक को जारी किया आवास प्रमाणपत्र, गिरफ्तार

इस बीच, घटना ने एक बाल तस्करी गिरोह के शामिल होने की अटकलों को हवा दी है, अन्यथा, बिना किसी अभिभावक के एक बच्चा इतना लंबा रास्ता कैसे तय कर सकता है.

ऐसे में ट्रेनों में टीटी और रेलवे पुलिस द्वारा रखी गई निगरानी पर भी सवाल उठते हैं.

अगरतला : त्रिपुरा में अगरतला रेलवे स्टेशन (Agartala Railway Station) से शनिवार को पांच साल के बच्चे को रेस्क्यू किया है. पुलिस ने कहा कि लड़का बदरपुर इलाके से कथित तौर पर अपने भाई की तलाश में आया था, जो बाल गृह में है. लड़के की पहचान अभिजीत बाल्मीकि (Abhijit Balmiki) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह बदरपुर शीतलाबाड़ी (Badarpur Sheetlabari) के रास्ते यहां पहुंचा था.

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान लड़के ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता का एक साल पहले निधन हो गया था. वह अपने भाई की तलाश में था और इस दौरान उसने अगरतला-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन (Agartala-Silchar express ) ली और यहां अगरतला रेलवे स्टेशन पहुंचा.

पुलिस ने बदरपुर के पांच साल के बच्चे को किया रेस्क्यू

उन्होंने कहा, बच्चे के माता-पिता के निधन के बाद उनसे और उसके भाई को बाल गृह में स्थानांतरित कर दिया गया था. 15 दिन पहले वह साथ रह रहे थे. इस बीच वह अपने घर के लिए निकला और खो गया. इस तरह वह यहां अगरतला पहुंचा. हालांकि उनके बयान में काफी विसंगतियां थीं, लेकिन पुलिस ने आपातकालीन हेल्पलाइन पर कॉल कर उन्हें बाल गृह भेज दिया.

पढ़ें - पूर्व पार्षद ने बांग्लादेशी नागरिक को जारी किया आवास प्रमाणपत्र, गिरफ्तार

इस बीच, घटना ने एक बाल तस्करी गिरोह के शामिल होने की अटकलों को हवा दी है, अन्यथा, बिना किसी अभिभावक के एक बच्चा इतना लंबा रास्ता कैसे तय कर सकता है.

ऐसे में ट्रेनों में टीटी और रेलवे पुलिस द्वारा रखी गई निगरानी पर भी सवाल उठते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.