श्रीनगर : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण को कम करने के लिए राज्य के 11 जिलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. यह लॉकडाउन 29 अप्रैल से 3 मई तक लागू रहेगा.
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के 11 जिलों में गुरुवार से शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
आदेशों में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग, बारामूला, गांदरबल, कुलगाम, पुलवामा, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर में कल (गुरुवार से) शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी.
पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड के दाम घटाए, ₹ 300 में मिलेगी एक डोज
यह लॉकडाउन अनंतनाग, बडगाम, श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, कुलगाम, अधमपुर एंड रासि जिलों में लागू रहेगा. प्रशासन के अनुसार, जदमत को निश्चित रूप से इस तालाबंदी से छूट दी जाएगी.
केवल आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन की अवधि के दौरान आवाजाही की अनुमति दी जाएगी. पिछले एक सप्ताह के दौरान जम्मू-कश्मीर में कोविड की स्थिति और खराब हो गई है। मामलों और मौतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.