औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई. जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव में तालाब में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है. सभी बच्चों की लाश को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: खेलते वक्त नदी में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
राखी बंधवाने के बाद नहाने गए थे बच्चे: बताया जाता है कि रक्षाबंधन के मौके पर पहले सभी बच्चों ने राखी बंधवाई, उसे बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर पास के तालाब में नहाने चले गए. जहां गहरे पानी में जाने के कारण सभी डूब गए. कुछ देर बाद एक ग्रामीण वहां पहुंचा तो देखा कि बच्चों के कपड़े पड़े हैं लेकिन कोई आसपास दिख नहीं रहा है. जिसके बाद उसको अनहोनी की आशंका हुई.
बाहर निकाले गए सभी के शव: उस शख्स ने गांव में आकर लोगों को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद तमाम लोग वहां पहुंचे और तालाब में खोजबीन शुरू की. थोड़ी देर की खोजबीन के बाद बच्चों की लाश बरामद हुई. अपने बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नहाने के दौरान डूबने से इन बच्चों की मौत: जिन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हुई है, उनमें उदय कुमार का 10 वर्षीय बेटा धीरज और 12 वर्षीय पुत्र नीरज, सुखेंद्र यादव का पुत्र प्रिंस कुमार (10 वर्ष), अनुज यादव का 12 वर्षीय पुत्र गोलू और जोगिंदर यादव का बेटा अमित कुमार (8 साल) शामिल है. सभी सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव के ही रहने वाले थे.
लोगों ने किया सड़क जाम : ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीण सड़क पर शव को रखकर रफिगंज-कासमा रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे. जानकारी के बाद जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने मुआवजे का ऐलान किया.
''पांचों बच्चे के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया जाएगा. घटना काफी दुखद है. अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.''- सुहर्ष भगत, डीएम, औरंगाबाद
सीएम नीतीश ने घटना पर शोक प्रकट किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख प्रकट किया. उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. साथ ही 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि मृतकों के परिजनों को देने की बात कही.