ETV Bharat / bharat

यूपी के मंत्री संजय निषाद ने भगवान राम से की पीएम मोदी की तुलना - मत्स्य मंत्री संजय निषाद

प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने अयोध्या में पीएम मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से की. उन्होंने अयोध्या में भगवान राम और निषाद राज की मूर्ति लगना सौभाग्य बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:36 AM IST

मंत्री संजय निषाद यह बोले.

अयोध्याः प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद शनिवार को निषाद समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था. उसी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाया और निषाद समाज को सम्मान दिया.

मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद मछुआरा समुदाय को हाशिए पर रखा था. निषाद राज के वंशज को भगवान राम ने गले लगाया था, उसी तरह से पीएम मोदी ने निषाद समाज को सम्मान दिया है. निषाद राज के वंशजों को मुगल और पिछली सरकारों ने केवट और मल्लाह कहते थे. बिकाऊ है, पिआयु है, दारु पीने वाले हैं. ऐसी जातियां कहते थे. लेकिन हमने निषाद समाज के विजन को लिफ्ट कराया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह से योगी जी ने विधानसभा व विधान परिषद दोनों में निषाद पार्टी का ध्यान रखा उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी निषाद पार्टी को प्रतिनिधित्व मिलेगा. निषाद समाज की 18% आबादी है हम सीट के लिए नहीं जीत के लिए लड़ते हैं. भगवान राम और निषाद राज ने जीत के लिए काम किया था. हम लोग भी जीत के लिए कम कर रहे हैं. एनडीए की सरकार भोजन भरी थाली है, कमल ही भोजन भरी थाली है. हम लोग रणनीति के तहत काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंः गाय के गोबर और मूत्र से तैयार होंगे उत्पाद, गौशालाएं होंगी आत्मनिर्भर: पुरुषोत्तम रुपाला

मंत्री संजय निषाद यह बोले.

अयोध्याः प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद शनिवार को निषाद समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था. उसी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाया और निषाद समाज को सम्मान दिया.

मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने आगे कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद मछुआरा समुदाय को हाशिए पर रखा था. निषाद राज के वंशज को भगवान राम ने गले लगाया था, उसी तरह से पीएम मोदी ने निषाद समाज को सम्मान दिया है. निषाद राज के वंशजों को मुगल और पिछली सरकारों ने केवट और मल्लाह कहते थे. बिकाऊ है, पिआयु है, दारु पीने वाले हैं. ऐसी जातियां कहते थे. लेकिन हमने निषाद समाज के विजन को लिफ्ट कराया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए संजय निषाद ने कहा कि जिस तरह से योगी जी ने विधानसभा व विधान परिषद दोनों में निषाद पार्टी का ध्यान रखा उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी निषाद पार्टी को प्रतिनिधित्व मिलेगा. निषाद समाज की 18% आबादी है हम सीट के लिए नहीं जीत के लिए लड़ते हैं. भगवान राम और निषाद राज ने जीत के लिए काम किया था. हम लोग भी जीत के लिए कम कर रहे हैं. एनडीए की सरकार भोजन भरी थाली है, कमल ही भोजन भरी थाली है. हम लोग रणनीति के तहत काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंः गाय के गोबर और मूत्र से तैयार होंगे उत्पाद, गौशालाएं होंगी आत्मनिर्भर: पुरुषोत्तम रुपाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.