ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर बुधवार को आग (Fire in multi storey building in Thane) लग गयी, जिसके बाद इमारत में फंसे हुए 10 लोगों को बचा लिया गया. नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि अपराह्न करीब दो बजे घोडबंदर रोड के पाटलीपाड़ा इलाके में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- आगरा के मधुराज हॉस्पिटल में लगी आग, संचालक, उसकी बेटी और बेटे की मौत
अविनाश सावंत ने कहा, 'यह आग 27 मंजिला इमारत की 18वीं मंजिल पर लगी. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग और आरडीएमसी के जवानों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. आग में फंसे हुए 10 लोगों को बचाया (People safe in Thane fire) गया है. अविनाश सावंत के मुताबिक आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
(पीटीआई-भाषा)