हरिद्वार : धर्मनगरी, हरिद्वार के बैरागी कैंप में आग लग गई. इसके साथ ही सप्त सरोवर में भी आग लगने की घटना सामने आई है. इसके बाद बैरागी कैंप में दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं, जबकि दमकल की चार गाड़ियां सप्त सरोवर भेजी गई हैं.
हालांकि, राहत भरी खबर यह रही कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
पढ़ें : हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप के पास कई झोपड़ियों में लगी भीषण आग
बता दें कि, बैरागी कैंप में एक बार फिर से भीषण आग लगने के कारण कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सप्त सरोवर वाली आग पेशवाई निकलने वाले मार्ग के आस-पास लगी है. बैरागी कैंप में भीषण आग लगने से कई झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगीं.
आपकाे बता दें कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन काफी मात्रा में सामान का नुकसान हुआ है.