मुंबई : मुंबई के भायखला इलाके में बृहस्पतिवार को कपड़े के एक कारखाने में आग लग गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब डेढ बजे जकारिया इंडस्ट्रीयल एस्टेट स्थित कपड़े के कारखाने में आग लग गई.
सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां और पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.