फिरोजपुर (पंजाब) : पंजाब के फिरोजपुर जिले में केंद्रीय कारागार के एक उपाधीक्षक (डीएसपी) को जेल में बंद कैदियों को मोबाइल फोन और मादक पदार्थ मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है (Ferozepur jail DSP arrested). पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरिंदर लांबा ने कहा कि थाना प्रभारी (शहर पुलिस थाना) मोहित धवन को खुफिया सूचना मिली थी कि उपाधीक्षक गुरचरण सिंह धारीवाल (Gurcharan Singh Dhariwal) जेल के कुछ अन्य कर्मचारियों की मदद से कैदियों को कथित तौर पर मोबाइल फोन और मादक पदार्थ मुहैया करा रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि धारीवाल मोबाइल फोन और मादक पदार्थ उपलब्ध कराने के एवज में कथित तौर पर पैसे ले रहा था. पुलिस ने कहा कि धारीवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), जेल अधिनियम और स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- अंडरवियर में छिपाकर जेल में नशे की सप्लाई, जेल गार्ड दबोचा गया
(इनपुट पीटीआई-भाषा)