ETV Bharat / bharat

UP: पत्नी ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे तो पिता ने मासूम बेटी को कुएं में फेंका, मौत

झांसी में शराब के आदी एक पिता ने अपनी एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पिता ने मासूम बेटी को कुएं में फेंका
पिता ने मासूम बेटी को कुएं में फेंका
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:23 PM IST

झांसी: उल्दन थाना क्षेत्र में शराब के लिए घर से पैसे न मिलने पर एक पिता ने अपनी एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मामला उल्दन थाना क्षेत्र के हाटी गांव का है. यहां के निवासी खेमचंद पुत्र संतराम ने शराब के लिए पत्नी से पैसे मांगे. पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान शराब के आदी खेमचंद ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया. यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान मौके पर आसपास के लोग एकजुट हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बच्ची को कुएं से निकालने का प्रयास शुरू किया. जब तक बच्ची को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- बदायूं में भतीजों ने की बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या

उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि खेमचंद ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे थे. पत्नी ने देने से मना कर दिया तो नाराज खेमचंद ने बेटी को कुएं में फेंक दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- झांसी के भसनेह बांध में मिला युवक का शव

झांसी: उल्दन थाना क्षेत्र में शराब के लिए घर से पैसे न मिलने पर एक पिता ने अपनी एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मामला उल्दन थाना क्षेत्र के हाटी गांव का है. यहां के निवासी खेमचंद पुत्र संतराम ने शराब के लिए पत्नी से पैसे मांगे. पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान शराब के आदी खेमचंद ने अपनी एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया. यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान मौके पर आसपास के लोग एकजुट हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बच्ची को कुएं से निकालने का प्रयास शुरू किया. जब तक बच्ची को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें- बदायूं में भतीजों ने की बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या

उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि खेमचंद ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे थे. पत्नी ने देने से मना कर दिया तो नाराज खेमचंद ने बेटी को कुएं में फेंक दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- झांसी के भसनेह बांध में मिला युवक का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.