दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) अनिल मित्तल ने बताया कि ट्रैक्टर परेड हिंसा में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
ट्रैक्टर परेड हिंसा : प्रदर्शनकारियों के उत्पात में 83 पुलिसकर्मी घायल, कमिश्नर बोले- होगी सख्त कानूनी कार्रवाई - सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
21:09 January 26
20:14 January 26
हरियाणा में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा प्रदेश अलर्ट पर है. सोनीपत, झज्जर और पलवल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. डीजीपी ने जवानों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किया था. मोबाइल इंटरनेट सेवा के साथ एसएमएस सेवा भी इन तीन जिलों में बंद कर दी गई है. हरियाणा सरकार द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अगले 15 घंटों तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रहेगी.
उपद्रवियों और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई होगी: DGP
गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान कई इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है. मनोज यादव (पुलिस महानिदेशक हरियाणा) ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम जिला पुलिस कप्तानों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
17:47 January 26
ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात आलोक कुमार ने कहा है कि आज किसान रैली के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिनभर हुए उत्पात के बाद शाम में आईटीओ पर मौजूद ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि आंदोलनकारी शाम होने के साथ ही वापस जा चुके हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में शामिल एक युवक जिसकी उम्र लगभग 32 साल थी, उसकी मौत के बाद शव के साथ कई घंटे तक प्रदर्शन किया गया.
17:45 January 26
कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसानों से आग्रह
दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह चौंकाने वाले दृश्य हैं. कुछ तत्वों द्वारा हिंसा अस्वीकार्य है. यह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों द्वारा उत्पन्न सद्भावना को नकार देगा. किसान ने नेताओं इससे खुद को अलग कर लिया है और ट्रेक्टर रैली को स्थगित कर दिया है. मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली को खाली करने और सीमाओं पर लौटने का आग्रह करता हूं.
16:57 January 26
पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर भी इस ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बने
नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों का धरना पिछले काफी समय से चल रहा है और किसानों की एक ही मांग है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. उसी को लेकर आज 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड कर अपना रोष व्यक्त किया.
वहीं पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर भी इस ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बने और किसानों के हकों की लड़ाई में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड के बाद अब एक फरवरी को वो संसद का घेराव करेंगे.
16:41 January 26
पहले से बनाई गई थी ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की योजना : राकेश टिकैत
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा और खेद करते हैं, जो आज घटित हुई हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये पूरी हिंसा प्री प्लान थी. इनमें कौन था जांच का विषय है. इसमें दूसरे तरह के लोग थे. हमने उनको चिन्हित किया है और प्रशासन को बताएंगे.
'परेड के रूट पर पुलिस ने नहीं किया सहयोग'
भारतीय किसा यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमको जो रूट दिया गया था हम उसी पर चल रहे थे. इसके बावजूद गाजीपुर से आनंद विहार को जो रूट दिया गया था उस पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी. अगर रूट देकर पुलिस बैरिकेडिंग लगाएगी तो किसान कहां से निकलेगा. हमें जो रूट प्रशासन ने दिया था पुलिस वाले उसी को रोककर खड़े हो गए थे.
'लालकिले पर तिरंगे के साथ जो हुआ उसकी जांच करेंगे'
वहीं लालकिले पर हुए तिरंगे के अपमान पर टिकैत ने कहा कि लालकिले पर जिसने भी ये काम किया है हम उसकी जांच करेंगे. वहीं एक फरवरी को संसद मार्च को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हम उसमें शामिल नहीं होंगे. राकेश टिकैत ने बताया कि जो ट्रैक्टर परेड में गए थे उनमें से कुछ अभी वापस नहीं आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने ट्रैक्टर का जो नुकसान किया है उसकी भरपाई करनी होगी.
16:40 January 26
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर किसानों का प्रदर्शन
हरियाणा के मानेसर में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर किसानों ने तीन कृषि कानूनों का विरोध किया.
15:17 January 26
बुरारी बाईपास से किसान वापस लौट रहे हैं.
15:15 January 26
कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद, खट्टर बोले- हरियाणा में प्रशासन अलर्ट
किसान प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई जगह वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में ध्वजारोहण के बाद कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं. सीएम ने कहा कि हमें अपने सीमित अधिकार ही मानने चाहिए और कभी भी ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए जिससे कि हम अपने अधिकारों के लिए दूसरे के अधिकार का हनन करें. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कर्तव्यों का भी ध्यान रखें और साथ ही दूसरों के अधिकारों का ध्यान रखें.
'प्रशासन अलर्ट पर है'
किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने पर उन्होंने कहा कि प्रसाशन सभी जगह अलर्ट है और सब देख रहा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो नहीं समझते कि किसी जगह पर ऐसी स्थिति बनेगी जिसके अंदर कोई कठिनाई आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रसाशन के साथ है और उनके तालमेल बने हुए हैं.
14:56 January 26
किसानों की आड़ में हुआ उत्पात, टूटीं अराजकता की सारी हदें : भाजपा सांसद
ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह स्थिति काफी गंभीर हो गई. इसको लेकर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मनोज तिवारी ने कहा कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लाल किले पर ट्रैक्टर परेड के नाम पर जो कुछ हुआ है, उसने गणतंत्र दिवस के इस पर्व को कितना शर्मसार किया है, देश आज इस पर विचार कर रहा है. देश उदास है, हम सभी उदास हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ट्रैक्टर परेड के नाम पर हुड़दंगियों ने दिल्ली में पुलिस वालों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. बड़ी संख्या में तय रूट से अलग निकले हुड़दंगियों ने बैरिकेड तोड़े, दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट की, महिला पुलिसकर्मियों पर भी अटैक किया. ये सबकुछ मासूम किसानों के कंधे का प्रयोग करके हुआ. उनके कंधे की आड़ लेकर हुड़दंगियों के द्वारा आज दिल्ली में अराजकता की सारी हदें पार कर दी गईं. आज देश इस पर विचार करे कि वो कौन लोग हैं.
14:54 January 26
एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया है
14:52 January 26
नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए
14:40 January 26
आईटीओ पर पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़
-
#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021
ट्रैक्टर परेड के दौरान आईटीओ पर पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने की वीडियो सामने आई है. नोएडा के सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 57 दिन से जारी है. हालांकि प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि वे देश की आन बान शान पर कोई भी सवाल नहीं उठने देंगे. शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करेंगे और ट्रैक्टर मार्च कर वापस लौट आएंगे.
13:56 January 26
13:46 January 26
लाल किला परिसर पहुंचे किसान
आईटीओ पर बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं, जहां वो प्रदर्शन कर रहे हैं.
13:38 January 26
सेंट्रल दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में किसानों और पुलिस के बीच झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों और किसानों को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक किसान की मौत भी हो गई है. खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
13:11 January 26
ट्रैक्टर रैली दिलशाद गार्डन
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली दिलशाद गार्डन पहुंची. पुलिस किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है.
13:07 January 26
दिल्ली के आउटर रिंग रोड से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
12:57 January 26
प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ इलाके में एक डीटीसी बस में तोड़फोड़ की.
12:53 January 26
12:23 January 26
किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई हैं. उन्हें जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेजा गया है.
12:15 January 26
12:12 January 26
11:34 January 26
11:31 January 26
किसानों पर लाठीचार्ज के बीच एक किसान तलवार लेकर पुलिस पर दौड़ पड़ा.
11:20 January 26
किसानों और पुलिस के बीच झड़प
11:19 January 26
राकेश टिकैत ने कहा आंदोलन खत्म नहीं होगा
गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू हो गई है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया हमें एक रूट दिया गया है हम उसी रूट से जा रहे हैं.आंदोलन खत्म नहीं होगा. नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.
10:57 January 26
अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. जिसमें पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. वहीं पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया है.
10:38 January 26
चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान पलटा ट्रैक्टर
चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान हादसा हुआ है. दरअसल, ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुछ किसान स्टंट कर रहे थे. ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और पलट गया. मौके पर मौजूद किसानों ने ट्रैक्टर को सीधा किया.
10:27 January 26
प्रदर्शनकारी किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर स्थित टोल नाके पर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए.
10:10 January 26
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली में किसान नेता
10:03 January 26
सिंघु बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुँची. रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चौक-खरखौदा टोल प्लाज़ा की ओर जाएगी.
09:54 January 26
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हुई. वहीं किसानों ने पुलिस बैरीकेड तोड़े
09:53 January 26
किसानों का टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया.
09:40 January 26
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हुई. वहीं किसानों ने पुलिस बैरीकेड तोड़े
08:54 January 26
विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टिकरी बॉर्डर और सिंघु पर पुलिस बैरीकेड तोड़ दिए.
07:34 January 26
बैरिकेडिंग तोड़कर ट्रैक्टर से दिल्ली में दाखिल हुए सैकड़ों किसान
यूपी के लोनी बॉर्डर से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर पर बैठकर किसान दिल्ली में दाखिल हुए. बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के साथ किसानों की झड़प भी हुई. दिल्ली में घुसे किसानों सड़कों पर जमकर नारेबाजी भी की.
07:26 January 26
कुंडली बॉर्डर से मुरथल तक ट्रैक्टरों की 30 किलोमीटर लंबी लाइन
कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. हजारों की संख्या में ट्रैक्टर कुंडली बॉर्डर (सोनीपत) और टिकरी बॉर्डर (झज्जर) पर पहुंच गए हैं. अभी भी ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला जारी है.
ट्रैक्टरों का 30 किलोमीटर लंबा काफिला
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर की बात की जाए तो यहां करीबन 30 किलोमीटर लंबा काफिला ट्रैक्टरों का लग गया है. पूरा नेशनल हाईवे ट्रैक्टरों से ब्लॉक हो चुका है. ट्रैक्टरों की संख्या यहां बढ़ती ही जा रही है.
07:24 January 26
परेड के दौरान हिदायतें
- परेड की शुरुआत किसान नेताओं की गाड़ी से होगी. उनसे पहले कोई ट्रैक्टर या गाड़ी रवाना नहीं होगी.
- वहीं परेड में शामिल सभी को हरे रंग की जैकेट पहने ट्रैफिक वॉलिंटियर की हर हिदायत को मानना ही पड़ेगा.
- सभी गाड़ियां तय रूट पर ही चलेंगी, जो गाड़ी रूट से बाहर जाने की कोशिश करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- अगर कोई गाड़ी सड़क पर बिना कारण रुकने या रास्ते में डेरा जमाने की कोशिश करती है, तो वॉलंटियर उन्हें हटाएंगे.
- एक ट्रैक्टर पर ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होंगे. बोनट, बंपर या छत पर कोई नहीं बैठेगा.
- ट्रैक्टर में कोई अपना ऑडियो डेक नहीं बजाएगा. परेड में किसी भी किस्म के नशे की मनाही रहेगी.
- साथ ही औरतों की इज्जत करनी होगी और सड़क पर कचरा फेंकना मना होगा.
07:05 January 26
रात से ही जुटने लगे हैं ट्रैक्टर, शांति की अपील
दिल्ली की इन सीमाओं पर बीती रात से ही ट्रैक्टरों का हुजूम लगना शुरू हो गया है. किसानों की ओर से ट्रैक्टरों को सजाया गया है. किसान संगठनों ने लगातार अपील की है कि कोई भी कानून का उल्लंघन ना करे, शांतिपूर्ण ढंग से ही ट्रैक्टर रैली को निकाले. हर ट्रैक्टर पर आज तिरंगा झंडा भी लहराता हुआ दिखेगा.
06:44 January 26
दिल्ली की सीमाओं पर आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर भारी सुरक्षा के बीच किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेंगे. दिल्ली की सीमा पर तीन स्थानों-सिंघू, टिकरी और गाजीपुर- पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान सोमवार को 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. ट्रैक्टर मार्च दिन में 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने की संभावना है और इसके 10 से 12 घंटे तक चलने की उम्मीद है.
आज होने वाली ट्रैक्टर परेड में मुख्य आकर्षण झांकी होंगी जिसमें सबसे आगे ट्राली में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब होंगे. राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद ही ट्रैक्टर परेड शुरू होगी. लगभग दो लाख ट्रैक्टरों के परेड में भाग लेने की उम्मीद है. अभूतपूर्व 'किसान गणतंत्र परेड' सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, 28 नवंबर से दिल्ली के कई सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था
राजपथ और दिल्ली के अन्य सीमा बिन्दुओं पर हजारों सशस्त्र कर्मी तैनात किए गए हैं तथा गणतंत्र दिवस की परेड और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. करीब छह हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस की चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली भी उचित स्थानों पर स्थापित की गई है.
शांति की अपील
किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने वाले लोगों से अपील की है कि वे 24 घंटे के लिए पर्याप्त राशन लेकर आएं और सुनिश्चित करें कि परेड शांतिपूर्ण रहे.
ट्रैक्टर परेड का रूट
- सिंघू बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्डर और खरखौदा टॉल प्लाजा से गुजरेगी. पूरा मार्ग 63 किलोमीटर लंबा होगा.
- किसान नेताओं ने बताया कि दूसरा मार्ग 62 किलोमीटर लंबा होगा. यह परेड टिकरी बॉर्डर से शुरू होगी और नांगलोई, बापरौला गांव, नजफगढ़, झाडौदा बॉर्डर, रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) एवं आसौदा टॉल प्लाजा से गुजरेगी.
- गाजीपुर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड और लाल कुआं से गुजरेगी. यह 68 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी जो सबसे लंबा है.
किसान नेताओं ने बताया कि सभी गाड़ियों को वहां लौटना होगा जहां से वे निकले थे. कोई भी बिना कारण के आधे रास्ते में न रुके. हर टैक्टर पर तिरंगा लगा होगा और लोक गीत तथा देश भक्ति के गाने बजाए जाएंगे. इसके अलावा, दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों से उन मार्गों से बचने को कहा है जहां प्रदर्शनकारी किसान गणतंत्र दिवस पर अपनी ट्रैक्टर परेड करेंगे.
21:09 January 26
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) अनिल मित्तल ने बताया कि ट्रैक्टर परेड हिंसा में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
20:14 January 26
हरियाणा में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा प्रदेश अलर्ट पर है. सोनीपत, झज्जर और पलवल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. डीजीपी ने जवानों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किया था. मोबाइल इंटरनेट सेवा के साथ एसएमएस सेवा भी इन तीन जिलों में बंद कर दी गई है. हरियाणा सरकार द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अगले 15 घंटों तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रहेगी.
उपद्रवियों और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई होगी: DGP
गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान कई इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है. मनोज यादव (पुलिस महानिदेशक हरियाणा) ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम जिला पुलिस कप्तानों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
17:47 January 26
ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात आलोक कुमार ने कहा है कि आज किसान रैली के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिनभर हुए उत्पात के बाद शाम में आईटीओ पर मौजूद ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि आंदोलनकारी शाम होने के साथ ही वापस जा चुके हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में शामिल एक युवक जिसकी उम्र लगभग 32 साल थी, उसकी मौत के बाद शव के साथ कई घंटे तक प्रदर्शन किया गया.
17:45 January 26
कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसानों से आग्रह
दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह चौंकाने वाले दृश्य हैं. कुछ तत्वों द्वारा हिंसा अस्वीकार्य है. यह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों द्वारा उत्पन्न सद्भावना को नकार देगा. किसान ने नेताओं इससे खुद को अलग कर लिया है और ट्रेक्टर रैली को स्थगित कर दिया है. मैं सभी वास्तविक किसानों से दिल्ली को खाली करने और सीमाओं पर लौटने का आग्रह करता हूं.
16:57 January 26
पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर भी इस ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बने
नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों का धरना पिछले काफी समय से चल रहा है और किसानों की एक ही मांग है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. उसी को लेकर आज 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड कर अपना रोष व्यक्त किया.
वहीं पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर भी इस ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बने और किसानों के हकों की लड़ाई में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड के बाद अब एक फरवरी को वो संसद का घेराव करेंगे.
16:41 January 26
पहले से बनाई गई थी ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की योजना : राकेश टिकैत
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा और खेद करते हैं, जो आज घटित हुई हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये पूरी हिंसा प्री प्लान थी. इनमें कौन था जांच का विषय है. इसमें दूसरे तरह के लोग थे. हमने उनको चिन्हित किया है और प्रशासन को बताएंगे.
'परेड के रूट पर पुलिस ने नहीं किया सहयोग'
भारतीय किसा यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमको जो रूट दिया गया था हम उसी पर चल रहे थे. इसके बावजूद गाजीपुर से आनंद विहार को जो रूट दिया गया था उस पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी. अगर रूट देकर पुलिस बैरिकेडिंग लगाएगी तो किसान कहां से निकलेगा. हमें जो रूट प्रशासन ने दिया था पुलिस वाले उसी को रोककर खड़े हो गए थे.
'लालकिले पर तिरंगे के साथ जो हुआ उसकी जांच करेंगे'
वहीं लालकिले पर हुए तिरंगे के अपमान पर टिकैत ने कहा कि लालकिले पर जिसने भी ये काम किया है हम उसकी जांच करेंगे. वहीं एक फरवरी को संसद मार्च को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हम उसमें शामिल नहीं होंगे. राकेश टिकैत ने बताया कि जो ट्रैक्टर परेड में गए थे उनमें से कुछ अभी वापस नहीं आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने ट्रैक्टर का जो नुकसान किया है उसकी भरपाई करनी होगी.
16:40 January 26
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर किसानों का प्रदर्शन
हरियाणा के मानेसर में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर किसानों ने तीन कृषि कानूनों का विरोध किया.
15:17 January 26
बुरारी बाईपास से किसान वापस लौट रहे हैं.
15:15 January 26
कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद, खट्टर बोले- हरियाणा में प्रशासन अलर्ट
किसान प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई जगह वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में ध्वजारोहण के बाद कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं. सीएम ने कहा कि हमें अपने सीमित अधिकार ही मानने चाहिए और कभी भी ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए जिससे कि हम अपने अधिकारों के लिए दूसरे के अधिकार का हनन करें. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए कर्तव्यों का भी ध्यान रखें और साथ ही दूसरों के अधिकारों का ध्यान रखें.
'प्रशासन अलर्ट पर है'
किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने पर उन्होंने कहा कि प्रसाशन सभी जगह अलर्ट है और सब देख रहा है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो नहीं समझते कि किसी जगह पर ऐसी स्थिति बनेगी जिसके अंदर कोई कठिनाई आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रसाशन के साथ है और उनके तालमेल बने हुए हैं.
14:56 January 26
किसानों की आड़ में हुआ उत्पात, टूटीं अराजकता की सारी हदें : भाजपा सांसद
ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह स्थिति काफी गंभीर हो गई. इसको लेकर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मनोज तिवारी ने कहा कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लाल किले पर ट्रैक्टर परेड के नाम पर जो कुछ हुआ है, उसने गणतंत्र दिवस के इस पर्व को कितना शर्मसार किया है, देश आज इस पर विचार कर रहा है. देश उदास है, हम सभी उदास हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ट्रैक्टर परेड के नाम पर हुड़दंगियों ने दिल्ली में पुलिस वालों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की. बड़ी संख्या में तय रूट से अलग निकले हुड़दंगियों ने बैरिकेड तोड़े, दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट की, महिला पुलिसकर्मियों पर भी अटैक किया. ये सबकुछ मासूम किसानों के कंधे का प्रयोग करके हुआ. उनके कंधे की आड़ लेकर हुड़दंगियों के द्वारा आज दिल्ली में अराजकता की सारी हदें पार कर दी गईं. आज देश इस पर विचार करे कि वो कौन लोग हैं.
14:54 January 26
एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया है
14:52 January 26
नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए
14:40 January 26
आईटीओ पर पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़
-
#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021
ट्रैक्टर परेड के दौरान आईटीओ पर पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने की वीडियो सामने आई है. नोएडा के सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 57 दिन से जारी है. हालांकि प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि वे देश की आन बान शान पर कोई भी सवाल नहीं उठने देंगे. शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करेंगे और ट्रैक्टर मार्च कर वापस लौट आएंगे.
13:56 January 26
13:46 January 26
लाल किला परिसर पहुंचे किसान
आईटीओ पर बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं, जहां वो प्रदर्शन कर रहे हैं.
13:38 January 26
सेंट्रल दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में किसानों और पुलिस के बीच झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों और किसानों को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक किसान की मौत भी हो गई है. खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
13:11 January 26
ट्रैक्टर रैली दिलशाद गार्डन
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली दिलशाद गार्डन पहुंची. पुलिस किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है.
13:07 January 26
दिल्ली के आउटर रिंग रोड से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
12:57 January 26
प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ इलाके में एक डीटीसी बस में तोड़फोड़ की.
12:53 January 26
12:23 January 26
किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई हैं. उन्हें जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेजा गया है.
12:15 January 26
12:12 January 26
11:34 January 26
11:31 January 26
किसानों पर लाठीचार्ज के बीच एक किसान तलवार लेकर पुलिस पर दौड़ पड़ा.
11:20 January 26
किसानों और पुलिस के बीच झड़प
11:19 January 26
राकेश टिकैत ने कहा आंदोलन खत्म नहीं होगा
गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू हो गई है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया हमें एक रूट दिया गया है हम उसी रूट से जा रहे हैं.आंदोलन खत्म नहीं होगा. नियमों का पूरा पालन किया जाएगा.
10:57 January 26
अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. जिसमें पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. वहीं पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया है.
10:38 January 26
चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान पलटा ट्रैक्टर
चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान हादसा हुआ है. दरअसल, ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुछ किसान स्टंट कर रहे थे. ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और पलट गया. मौके पर मौजूद किसानों ने ट्रैक्टर को सीधा किया.
10:27 January 26
प्रदर्शनकारी किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर स्थित टोल नाके पर हंगामा किया. उन्होंने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए.
10:10 January 26
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली में किसान नेता
10:03 January 26
सिंघु बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुँची. रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चौक-खरखौदा टोल प्लाज़ा की ओर जाएगी.
09:54 January 26
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हुई. वहीं किसानों ने पुलिस बैरीकेड तोड़े
09:53 January 26
किसानों का टिकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया.
09:40 January 26
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हुई. वहीं किसानों ने पुलिस बैरीकेड तोड़े
08:54 January 26
विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टिकरी बॉर्डर और सिंघु पर पुलिस बैरीकेड तोड़ दिए.
07:34 January 26
बैरिकेडिंग तोड़कर ट्रैक्टर से दिल्ली में दाखिल हुए सैकड़ों किसान
यूपी के लोनी बॉर्डर से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर पर बैठकर किसान दिल्ली में दाखिल हुए. बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के साथ किसानों की झड़प भी हुई. दिल्ली में घुसे किसानों सड़कों पर जमकर नारेबाजी भी की.
07:26 January 26
कुंडली बॉर्डर से मुरथल तक ट्रैक्टरों की 30 किलोमीटर लंबी लाइन
कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालने जा रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. हजारों की संख्या में ट्रैक्टर कुंडली बॉर्डर (सोनीपत) और टिकरी बॉर्डर (झज्जर) पर पहुंच गए हैं. अभी भी ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला जारी है.
ट्रैक्टरों का 30 किलोमीटर लंबा काफिला
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर की बात की जाए तो यहां करीबन 30 किलोमीटर लंबा काफिला ट्रैक्टरों का लग गया है. पूरा नेशनल हाईवे ट्रैक्टरों से ब्लॉक हो चुका है. ट्रैक्टरों की संख्या यहां बढ़ती ही जा रही है.
07:24 January 26
परेड के दौरान हिदायतें
- परेड की शुरुआत किसान नेताओं की गाड़ी से होगी. उनसे पहले कोई ट्रैक्टर या गाड़ी रवाना नहीं होगी.
- वहीं परेड में शामिल सभी को हरे रंग की जैकेट पहने ट्रैफिक वॉलिंटियर की हर हिदायत को मानना ही पड़ेगा.
- सभी गाड़ियां तय रूट पर ही चलेंगी, जो गाड़ी रूट से बाहर जाने की कोशिश करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- अगर कोई गाड़ी सड़क पर बिना कारण रुकने या रास्ते में डेरा जमाने की कोशिश करती है, तो वॉलंटियर उन्हें हटाएंगे.
- एक ट्रैक्टर पर ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होंगे. बोनट, बंपर या छत पर कोई नहीं बैठेगा.
- ट्रैक्टर में कोई अपना ऑडियो डेक नहीं बजाएगा. परेड में किसी भी किस्म के नशे की मनाही रहेगी.
- साथ ही औरतों की इज्जत करनी होगी और सड़क पर कचरा फेंकना मना होगा.
07:05 January 26
रात से ही जुटने लगे हैं ट्रैक्टर, शांति की अपील
दिल्ली की इन सीमाओं पर बीती रात से ही ट्रैक्टरों का हुजूम लगना शुरू हो गया है. किसानों की ओर से ट्रैक्टरों को सजाया गया है. किसान संगठनों ने लगातार अपील की है कि कोई भी कानून का उल्लंघन ना करे, शांतिपूर्ण ढंग से ही ट्रैक्टर रैली को निकाले. हर ट्रैक्टर पर आज तिरंगा झंडा भी लहराता हुआ दिखेगा.
06:44 January 26
दिल्ली की सीमाओं पर आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर भारी सुरक्षा के बीच किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करेंगे. दिल्ली की सीमा पर तीन स्थानों-सिंघू, टिकरी और गाजीपुर- पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान सोमवार को 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. ट्रैक्टर मार्च दिन में 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने की संभावना है और इसके 10 से 12 घंटे तक चलने की उम्मीद है.
आज होने वाली ट्रैक्टर परेड में मुख्य आकर्षण झांकी होंगी जिसमें सबसे आगे ट्राली में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब होंगे. राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद ही ट्रैक्टर परेड शुरू होगी. लगभग दो लाख ट्रैक्टरों के परेड में भाग लेने की उम्मीद है. अभूतपूर्व 'किसान गणतंत्र परेड' सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसान, जिनमें ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, 28 नवंबर से दिल्ली के कई सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था
राजपथ और दिल्ली के अन्य सीमा बिन्दुओं पर हजारों सशस्त्र कर्मी तैनात किए गए हैं तथा गणतंत्र दिवस की परेड और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. करीब छह हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस की चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली भी उचित स्थानों पर स्थापित की गई है.
शांति की अपील
किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने वाले लोगों से अपील की है कि वे 24 घंटे के लिए पर्याप्त राशन लेकर आएं और सुनिश्चित करें कि परेड शांतिपूर्ण रहे.
ट्रैक्टर परेड का रूट
- सिंघू बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्डर और खरखौदा टॉल प्लाजा से गुजरेगी. पूरा मार्ग 63 किलोमीटर लंबा होगा.
- किसान नेताओं ने बताया कि दूसरा मार्ग 62 किलोमीटर लंबा होगा. यह परेड टिकरी बॉर्डर से शुरू होगी और नांगलोई, बापरौला गांव, नजफगढ़, झाडौदा बॉर्डर, रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) एवं आसौदा टॉल प्लाजा से गुजरेगी.
- गाजीपुर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड और लाल कुआं से गुजरेगी. यह 68 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी जो सबसे लंबा है.
किसान नेताओं ने बताया कि सभी गाड़ियों को वहां लौटना होगा जहां से वे निकले थे. कोई भी बिना कारण के आधे रास्ते में न रुके. हर टैक्टर पर तिरंगा लगा होगा और लोक गीत तथा देश भक्ति के गाने बजाए जाएंगे. इसके अलावा, दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों से उन मार्गों से बचने को कहा है जहां प्रदर्शनकारी किसान गणतंत्र दिवस पर अपनी ट्रैक्टर परेड करेंगे.