रायपुर: रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक ही परिवार के तीन लोगों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस ने मामले में हर बिंदुओं पर जांच तेज कर दी है.
रायपुर सामूहिक खुदकुशी: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. यहां के मठपुरैना इलाके के बीएसपी कॉलोनी में गुरुवार रात एक मकान से बदबू आ रही थी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर के तीन सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने मकान को सील कर दिया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद की गई. नोट में कई चीजों का उल्लेख है. यही कारण है कि पुलिस अब मामले को और भी गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है.
मामले में की जा रही सियासत: इस पूरे मामले में सियासत भी जारी है. मामले में कांग्रेस ने 6 सदस्यों की टीम भी गठित की है. इसमें समिति का संयोजक पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को बनाया गया है. ये टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी.
नहीं था कोई पारिवारिक विवाद: इस पूरे मामले में मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि "मेरे सैलून दुकान में पिछले गुरुवार को लखन लाल सेन आए थे. क्रिसमस का मैसेज भी भेजा था. उसके बाद से कोई बातचीत नहीं हुई है. लगभग 20 दिन पहले हार्ट अटैक की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. भाई ने परिवार के साथ ऐसा आत्मघाती कदम कैसे उठाया? समझ नहीं आ रहा. घर परिवार में पारिवारिक विवाद जैसी कोई बात नहीं थी."
पुलिस को गुरुवार की रात को सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने रात में ही मकान को सील कर दिया था. शुक्रवार सुबह एफएसएल की टीम और टिकरापारा थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची. लोगों के बयान दर्ज करने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है. नोट में तीन से चार बिंदुओं की चर्चा है. सभी पर जांच जारी है.- जयप्रकाश बढ़ई, एडिशनल एसपी
बता दें कि मृतक परिवार का मुखिया लखन लाल सेन की उम्र 48 साल थी. वो एक बिजनेसमैन के यहां ड्राइवरी का काम करता था. मृतक लखन लाल की तीन बेटियां थी, जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी थी. एक बेटी 14 साल की थी, उसका भी शव घर से मिला है. मृतक की पत्नी की उम्र 42 साल थी. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है.