ETV Bharat / bharat

'आदित्य' बनकर 'आबिद' ने की तीन शादी, खुद को बताता था इंस्पेक्टर - love jihad case in lucknow

खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर महिला से रचाई शादी. उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. महिला ने असलियत सामने आने पर मुकदमा दर्ज कराया.

lucknow
lucknow
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:30 PM IST

लखनऊ : इंदिरा नगर थाना पुलिस ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी ने न सिर्फ अपना नाम बदला था, बल्कि खुद के बारे में भी झूठी जानकारी दी. आरोपी ने 3 शादियां कर रखी हैं और उसके 7 बच्चे भी हैं. वह हमेशा नाम बदलकर युवतियों को झांसे में लेता था. बाद में वह महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य करता था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.


दोनों की साल 2016 में शादी हुई
इंदिरानगर सेक्टर-9 निवासी युवती ने पुलिस को मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मोहम्मद आबिद खुद को आदित्य सिंह बताकर शुरू से ही युवती को गुमराह कर रहा था. 2015 में पीड़िता की मुलाकात मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह से हुई थी. आरोपी पीड़ित युवती के मकान में किराये पर कमरा लेने आया था. उसके बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती रही. इस दौरान आरोपी मोहम्मद आबिद अपना नाम आदित्य बताता रहा. खुद को क्राइम ब्रांच को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताने वाले आरोपी के झांसे में युवती फंसती चली गई. इस बीच मोहम्मद आबिद ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. साल 2016 में दोनों की शादी हुई. हालांकि अब पीड़िता का कहना है कि आबिद ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने ब्लैकमेल किया था, इसलिए वह शादी के लिए राजी हुई थी.

दूसरी पत्नी ने खोला राज.

आरोपी ने डरा-धमकाकर हड़पे लाखों रुपये

इसके बाद दोनों की साल 2016 में शादी हुई. शादी के एक साल बाद ही आरोपी की पहचान सामने आने लगी. आरोपी की लोगों से होने वाली बातचीत और उसके काम से असली धर्म सामने आने लगा. इस बीच पीड़िता को मालूम हुआ कि मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह की 3 शादियां हो चुकी हैं और उसके 7 बच्चे हैं. जब आरोपी आबिद की पोल खुल गई तो उसने फिर झूठ बोला. आरोपी ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. बाद में यह भी सामने आ गया कि आबिद की पहली पत्नी जिंदा है. जब परतें खुलने लगीं तो आरोपी ने पीड़िता से मारपीट करनी शुरू कर दी. युवती को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही आरोपी धर्म परिवर्तन के लिए युवती पर दबाव बनाने लगा. युवती के इनकार करने पर उसके घर पर साल 2017 में फायरिंग भी की गई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने डरा- धमकाकर उससे 16 लाख रुपये भी हड़प लिए. फरवरी में भी आबिद ने झांसी में एक युवती के साथ शादी रचाई है.


आरोपी अरविंदो चौराहे के पास से गिरफ्तार

इंदिरा नगर इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी का कहना है एक महिला ने शिकायती पत्र दिया है. इसमें आरोप है कि मोहम्मद आबिद अपना नाम बदलकर उसके साथ शादी रचाई थी और खुद को क्राइम ब्रांच का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताया था. आरोप है शादी के साल भर बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. विरोध पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. आरोपी को अरविंदो चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः बाबा ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर कर ऐलोपैथ के खिलाफ युद्ध को दी धार

लखनऊ : इंदिरा नगर थाना पुलिस ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी ने न सिर्फ अपना नाम बदला था, बल्कि खुद के बारे में भी झूठी जानकारी दी. आरोपी ने 3 शादियां कर रखी हैं और उसके 7 बच्चे भी हैं. वह हमेशा नाम बदलकर युवतियों को झांसे में लेता था. बाद में वह महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य करता था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.


दोनों की साल 2016 में शादी हुई
इंदिरानगर सेक्टर-9 निवासी युवती ने पुलिस को मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मोहम्मद आबिद खुद को आदित्य सिंह बताकर शुरू से ही युवती को गुमराह कर रहा था. 2015 में पीड़िता की मुलाकात मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह से हुई थी. आरोपी पीड़ित युवती के मकान में किराये पर कमरा लेने आया था. उसके बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती रही. इस दौरान आरोपी मोहम्मद आबिद अपना नाम आदित्य बताता रहा. खुद को क्राइम ब्रांच को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताने वाले आरोपी के झांसे में युवती फंसती चली गई. इस बीच मोहम्मद आबिद ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. साल 2016 में दोनों की शादी हुई. हालांकि अब पीड़िता का कहना है कि आबिद ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने ब्लैकमेल किया था, इसलिए वह शादी के लिए राजी हुई थी.

दूसरी पत्नी ने खोला राज.

आरोपी ने डरा-धमकाकर हड़पे लाखों रुपये

इसके बाद दोनों की साल 2016 में शादी हुई. शादी के एक साल बाद ही आरोपी की पहचान सामने आने लगी. आरोपी की लोगों से होने वाली बातचीत और उसके काम से असली धर्म सामने आने लगा. इस बीच पीड़िता को मालूम हुआ कि मोहम्मद आबिद उर्फ आदित्य सिंह की 3 शादियां हो चुकी हैं और उसके 7 बच्चे हैं. जब आरोपी आबिद की पोल खुल गई तो उसने फिर झूठ बोला. आरोपी ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. बाद में यह भी सामने आ गया कि आबिद की पहली पत्नी जिंदा है. जब परतें खुलने लगीं तो आरोपी ने पीड़िता से मारपीट करनी शुरू कर दी. युवती को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही आरोपी धर्म परिवर्तन के लिए युवती पर दबाव बनाने लगा. युवती के इनकार करने पर उसके घर पर साल 2017 में फायरिंग भी की गई. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने डरा- धमकाकर उससे 16 लाख रुपये भी हड़प लिए. फरवरी में भी आबिद ने झांसी में एक युवती के साथ शादी रचाई है.


आरोपी अरविंदो चौराहे के पास से गिरफ्तार

इंदिरा नगर इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी का कहना है एक महिला ने शिकायती पत्र दिया है. इसमें आरोप है कि मोहम्मद आबिद अपना नाम बदलकर उसके साथ शादी रचाई थी और खुद को क्राइम ब्रांच का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताया था. आरोप है शादी के साल भर बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. विरोध पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. आरोपी को अरविंदो चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः बाबा ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर कर ऐलोपैथ के खिलाफ युद्ध को दी धार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.