ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : फडणवीस ने किया भूस्खलन स्थल का दौरा, PM को सौपेंगे रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:10 PM IST

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन स्थल का दौरा किया. यहां की स्थिति की जानकारी वह पीएम को देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

देवेंद्र फडणवीस ने किया भूस्खलन स्थल का दौरा
देवेंद्र फडणवीस ने किया भूस्खलन स्थल का दौरा

रायगढ़ : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (former CM Devendra Fadnavis) रायगढ़ (Raigad) में तलिये भूस्खलन स्थल (Taliye landslide site in Raigad Rane) का दौरा किया. यहां की स्थिति की जानकारी वह पीएम को देंगे. पूर्व सीएम का कहना है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) और SDRF (State Disaster Response Fund) की टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र में बारिश इस बार लोगों के लिए काल बनकर आई है जिसकी वजह से दर्जनों लोगों उसकी चपेट में आ गए. इसके चलते राज्य में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हो गए. साथ ही कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है. सबसे अधिक प्रभावित जिला रायगढ़ (Raigad Maharashtra) है, जहां अब तक 49 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा.

पढ़ें : महाराष्ट्र में काल बनकर आई बारिश, 112 लोगों की गई जान, CM ने किया रायगड का दौरा

बता दें, इससे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थायी रूप से स्थानांतरित करने और स्थानांतरित करने की योजना लेकर आएगी. रायगढ़ जिले के तलिये गांव में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने जान गंवाने वालों और पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

रायगढ़ : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (former CM Devendra Fadnavis) रायगढ़ (Raigad) में तलिये भूस्खलन स्थल (Taliye landslide site in Raigad Rane) का दौरा किया. यहां की स्थिति की जानकारी वह पीएम को देंगे. पूर्व सीएम का कहना है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) और SDRF (State Disaster Response Fund) की टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र में बारिश इस बार लोगों के लिए काल बनकर आई है जिसकी वजह से दर्जनों लोगों उसकी चपेट में आ गए. इसके चलते राज्य में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हो गए. साथ ही कुछ लोगों के लापता होने की भी खबर है. सबसे अधिक प्रभावित जिला रायगढ़ (Raigad Maharashtra) है, जहां अब तक 49 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा.

पढ़ें : महाराष्ट्र में काल बनकर आई बारिश, 112 लोगों की गई जान, CM ने किया रायगड का दौरा

बता दें, इससे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने कहा कि भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थायी रूप से स्थानांतरित करने और स्थानांतरित करने की योजना लेकर आएगी. रायगढ़ जिले के तलिये गांव में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने जान गंवाने वालों और पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.