आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आज करेंगे ऑनलाइन बैठक
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ऑनलाइन बैठक वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले होगी. पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान में सोमवार को नए पीएम का चयन, शाहबाज शरीफ विपक्ष के उम्मीदवार
पाक नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को हटाए जाने के साथ ही नए प्रधानमंत्री के चुनाव की कवायद शुरू हो गई. संयुक्त विपक्ष ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है. सोमवार को पाकिस्तान के संसद (नेशनल असेंबली) में नए प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है. पढ़ें पूरी खबर.
धान खरीद नीति के विरोध में सीएम समेत TRS के सभी नेता दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
टीआरस के सभी सांसद और विधायक सोमवार को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे. वे केंद्र सरकार की खाद्य नीति का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि तेलंगाना में उत्पादित सभी धान की केंद्र सरकार खरीद करे. पढ़ें पूरी खबर.
-- आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आइकॉनिक वीक के आयोजन की तैयारी. उपराष्ट्रपति सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के बारे में राष्ट्रीय हितधारक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
कल की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
JNU में नॉनवेज खाने पर बवाल, भिड़े लेफ्ट और ABVP
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर बवाल (dispute in jnu) हो गया है. इस बार विवाद मांस पर हुआ है. पढ़े पूरी खबर.
इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाये जाने वाले पहले PM बने
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान खान के खिलाफ 174 वोट पड़े. पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का पदभार संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई थी. वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के सांसद सदन से बाहर चले गए. पढ़ें पूरी खबर.
अभी तो पीएम भी नहीं बने और शहबाज अलापने लगे 'कश्मीर राग'
पाकिस्तान में विपक्ष के पीएम उम्मीदवार शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं होने तक भारत के साथ संबंध सामान्य नहीं होंगे. वहां सोमवार को पीएम का चयन किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...
कोविड-19 अभी गया नहीं है, यह रूप बदल रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) गया नहीं है. यह बार-बार सामने आ रहा है. साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Global Epidemic) के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की. पढ़ें पूरी खबर.
सीताराम येचुरी तीसरी बार बने सीपीएम महासचिव
सीपीएम के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ( Sitaram Yechury CPM general secretary ) को पार्टी का महासचिव बनाया गया है. येचुरी का यह तीसरा कार्यकाल होगा. पढ़िए पूरी खबर...
राहुल के 'गठबंधन ऑफर' वाले बयान पर भड़कीं मायावती, कहा- कोई सच्चाई नहीं
राहुल गांधी ने एक दिन पहले यह दावा किया था कि यूपी चुनाव से पहले उन्होंने मायावती को कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने का ऑफर दिया था. इस पर आज मायावती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ का सहारा लेकर एजेंडा चलाती है. मायावती ने कहा कि कभी राजीव गांधी भी इसी तरह से बसपा को बदनाम कर रहे थे, वही काम आज राहुल कर रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.
बिटकॉइन घोटाले की जांच एफबीआई नहीं करेगी : CBI
कर्नाटक में हुए कथित बिटकॉइन घोटाले की जांच के लिए एफबीआई की टीम भारत नहीं आई है. सीबीआई ने आज इसका खंडन किया है. एजेंसी ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.
जेपी नड्डा का ऐलान, जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी हिमाचल विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections ) लड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर.
सोनिया ने आंतरिक कलह रोकने और कांग्रेस को एकजुट करने के लिए उठाए कदम
कांग्रेस में आंतरिक विरोध अब भी जारी है. इसके बावजूद सोनिया गांधी ने बहुत हद तक इसे थामने की कोशिश की है. जो भी नेता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे हैं, सोनिया ने उन्हें दिलासा देने की कोशिश की है. उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जरूरी है. इसलिए सबको मिलकर चलना होगा. पढे़ं पूरी खबर.
जब फ्लाइट में महंगाई पर कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को घेरा, मिला जवाब- झूठ मत बोलो
दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में सफर के दौरान कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा (Netta DSouza) का आमना-सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Delhi-Guwahati flight Smriti Irani) से एक सफर के दौरान हुआ. डिसूजा ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें नेट्टा डिसूजा तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल करती नजर आईं. पढ़ें पूरी खबर.
केजीएफ 2 ने RRR का तोड़ा रिकार्ड, एडवांस बुकिंग में कमाए करोड़ों
केजीएफ - चैप्टर 2 (हिंदी) ने अच्छी शुरुआत कर दी है और यह तय है कि हिंदी फिल्म की टॉप 10 में शामिल हो गया है. इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग में ही करीब दस करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर...
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से रेलवे को कितना फायदा मिलेगा, समझें
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर आम जन के लिए सामान्य बोलचाल की भाषा में समझा जाए तो मालगाड़ियों के लिए विशेष ट्रैक और व्यवस्था है. इसके पूर्ण रूप से चालू हो जाने पर यात्री ट्रेन रूट पर दबाव कम होगा. उत्कृष्ट कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है. राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग और आई-वे (सूचना के तरीके) - आर्थिक गति के लिए आवश्यक पांच पहिए तीव्र विकास के लिए आवश्यक हैं. डीएफसी भी इस दिशा में एक बड़ा कदम है. विस्तार से समझें इसे.
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हुई तीन गुना से अधिक वृद्धि
वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाई थी. फाडा के अनुसार, 2019-20 में देश में 1,68,300 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे. पढ़ें पूरी खबर
जमीन सौदा मामला : जया बच्चन को अदालत में पेश होने का आदेश
जमीन सौदे के मामले में भोपाल जिला अदालत ने सपा सांसद जया बच्चन को नोटिस जारी किया है. उन्हें 30 अप्रैल तक जवाब देने के लिए अदालत में पेश होने को कहा गया है. भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के बेटे अनुज डागा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जया बच्चन ने जमीन सौदे में सहमत राशि से अधिक कीमत की मांग की थी. (Bhopal district Court notice to MP Jaya Bachchan) पढे़ं पूरी खबर.
असम की विपक्षी पार्टियों ने हिंदी को अनिवार्य विषय बनाने का किया विरोध
हिंदी भाषा को लेकर हाल में केंद्र सरकार की ओर से की गयी घोषणा का असम के विपक्षी दलों ने विरोध किया. इस घोषणा में कहा गया कि पूर्वोत्तर के आठ राज्य 10वीं कक्षा तक हिंदी को अनिवार्य विषय बनाने पर सहमत हो गए हैं. पढे़ं पूरी खबर.
FB पर पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख की आपत्तिजनक तस्वीरें, कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीरें डालने का मामला सामने आया है. विजेंद्र कुमार यादव नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.