ETV Bharat / bharat

आज पीएम मोदी करेंगे 'परीक्षा की बात', कई राज्यों में मास्क अनिवार्य नहीं, वन्नियार समुदाय को अलग से आरक्षण नहीं, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 6:01 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--परीक्षा की बात...पीएम के साथ, प्रधानमंत्री करेंगे छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से चर्चा. आज सुबह 11 बजे चर्चा होगी. पहली बार, देश भर में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के राजभवन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

-- भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का 20वां संस्करण अरब सागर में जारी है.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली में मास्क अनिवार्य नहीं, हटाई गईं कोरोना वाली पाबंदियां

देश के कई राज्यों में कोविड के कारण लगाई गई पाबंदियां हटा ली जाएंगी. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मास्क अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर.

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में वन्नियारों के लिए 10.5 फीसदी आरक्षण किया खत्म

तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए वन्नियार समुदाय को 10.5 प्रतिशत आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

शराब पीने वाला हिन्दुस्तानी नहींं, महापापी है : नीतीश कुमार

बिहार में शराबबंदी लागू है. इसमें संसोधन किया गया है. जिसे सदन में पेश किया गया. इसी दौरान विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब पीने वालों को खूब खड़ी-खोटी सुनाई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

संसद में सोनिया ने मनरेगा बजट 'कटौती' का मुद्दा उठाया, सरकार ने आरोपों का खंडन किया

सोनिया गांधी ने संसद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA- मनरेगा) के तहत पैसों के आवंटन में कटौती का मुद्दा उठाया. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सोनिया गांधी ने कहा मजदूरों को परेशानी हो रही, ऐसे में सरकार को आवंटन पर ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि, सरकार ने सोनिया गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मनरेगा के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन हुआ है, जबकि पूर्व की संप्रग सरकार के समय न सिर्फ आवंटन कम था, बल्कि 'भ्रष्टाचार' भी होता था. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्र ने नागालैंड, असम व मणिपुर में AFSPA के तहत अशांत क्षेत्र कम करने का लिया फैसला : शाह

केंद्र सरकार ने दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया है (afspa areas to be reduced). पढ़ें पूरी खबर.

भारत की सबसे बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी तो गलत संदेश देगी: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करती है तो इससे गलत संदेश जाएगा. इससे देश में भ्रम की स्थिति पैदा होगी और देश का विकास नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर.

दार्जिलिंग में ममता : खुद बनाए मोमो, गुनगुनाए फिल्मी गाने

उत्तर बंगाल (North Bengal) के अपने दौरे के आखिरी दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) गुरुवार सुबह दार्जिलिंग के रिचमंड हिल्स के दौरे पर निकली थीं. यहां रास्ते में मोमो बनाते हुए महिलाओं को देख कर तृणमूल सुप्रीमो ने खुद मोमो (mamata banerje making momos) और चाय बनाने में हाथ आजमाया. ममता बनर्जी ने एक होटल में नाश्ता किया और गायक से नेता बने इंद्रनील सेन के गाने सुने. इंद्रनील सेन ने मन्ना डे का सुविख्यात बंग्ला गाना 'कॉफी हाउस' गया. जिसे मुख्यमंत्री भी उनके साथ गुननाती नजर आईं. पढ़ें पूरी खबर.

सीजेआई रमना ने लॉन्च किया 'फास्टर', अदालती आदेश तेजी से होंगे प्रसारित

अदालत के आदेशों को तेजी से और सुरक्षित प्रसारित करने वाला सॉफ्टवेयर फास्टर लॉन्च कर दिया गया है. सीजेआई एनवी रमना ने इसका शुभारंभ किया (CJI Ramana launches FASTER). पढ़ें पूरी खबर.

कमलनाथ का बड़ा बयान- कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होगा चुनाव, G 23 की सभी डिमांड मानी गईं

राष्ट्रीय कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ (kamal-nath) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि G23 ग्रुप में शामिल कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की सभी मांगें मान ली गई हैं. AICC का नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव होंगे. पढे़ं पूरी खबर.

तलाकशुदा पत्नी अपने पति को दे गुजारा भत्ता : महाराष्ट्र HC

याचिकाकर्ता पत्नी की ओर से उच्च न्यायालय में यह तर्क दिया गया कि चूंकि उनका तलाक हो चुका (divorce was granted by Nanded Civil Court) है, पति और पत्नी ने अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया है, इसलिए हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 25 के तहत स्थायी गुजारा भत्ता और निर्वाह खर्च नहीं लगाया जा सकता है. वहीं, पति की ओर से मौजूद वकील राजेश मेवाड़ा ने तर्क दिया कि हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 25 के तहत, एक पति या पत्नी स्थायी गुजारा भत्ता और निर्वाह खर्च के लिए आवेदन दायर कर सकते हैं. इसलिए नांदेड़ सिविल कोर्ट द्वारा जारी आदेश को यथावश्यक बनाए रखा जाना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

EXCLUSIVE :

लोहे की कील पर कुचिपुड़ी नृत्य करती है लिखिता, खाते में है 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपने बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में देखा होगा कि विलेन कई बार एक्ट्रेस को लोहे की कील पर डांस करने के लिए मजबूर करता है. मगर हैदराबाद में रहने वाली विशाखापत्तनम की पीसापति लिखिता खुशी-खुशी लोहे की कील पर नंगे पांव कुचिपुड़ी नृत्य करती है. इस डांस के जरिये वह 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. पढे़ं पूरी खबर.

VIDEO :

महाभारत में अभिनय के समय लोगों ने पूछा था, रसगुल्ला खाने वाली बंगाली क्या हिंदी बोलेगी ?

राज्य सभा से रिटायरमेंट के मौके पर अपने भाषण में रूपा गांगुली ने कहा, पीएम मोदी और चेयरमैन नायडू का वक्तव्य सुनने के बाद उनकी सोच इधर से उधर हो गई. उन्होंने बताया, अंत्योदय के विचार से प्रेरित होकर 2015 में राजनीति में आई. उससे पहले राजनीति से कोई सरोकार नहीं था. उन्होंने सुझाव दिया, सेंट्रल विस्टा परियोजना में ट्रैवलेटर लगाया जाना चाहिए. नेता-मंत्री को फायदा होगा. रूपा गांगुली ने बताया कि वे अविभाजित बंगाल से आती हैं, पिता ढाका के, मां बोरिशाल की. मैं दोनों की कॉम्बिनेशन हूं, गुस्सा बहुत आता है, लेकिन राज्य सभा में आने के बाद सदन की गरिमा सर्वोपरी हो गई. बनना था आर्किटेक्ट बन गईं आर्टिस्ट. देखें वीडियो.

जानिए कहां देर रात RRR फिल्म देखने रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन, सिनेमाहाल संचालक ने किया स्वागत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीती देर रात अमिताभ बच्चन साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को देखने (Amitabh bachchan reached Rama palace to watch movie RRR ) ऋषिकेश के रामा पैलेस पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन का रामा पैलेस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन 'गुड बाय' फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. देखें वीडियो.

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--परीक्षा की बात...पीएम के साथ, प्रधानमंत्री करेंगे छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से चर्चा. आज सुबह 11 बजे चर्चा होगी. पहली बार, देश भर में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के राजभवन इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

-- भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास का 20वां संस्करण अरब सागर में जारी है.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली में मास्क अनिवार्य नहीं, हटाई गईं कोरोना वाली पाबंदियां

देश के कई राज्यों में कोविड के कारण लगाई गई पाबंदियां हटा ली जाएंगी. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में मास्क अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर.

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में वन्नियारों के लिए 10.5 फीसदी आरक्षण किया खत्म

तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए वन्नियार समुदाय को 10.5 प्रतिशत आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

शराब पीने वाला हिन्दुस्तानी नहींं, महापापी है : नीतीश कुमार

बिहार में शराबबंदी लागू है. इसमें संसोधन किया गया है. जिसे सदन में पेश किया गया. इसी दौरान विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब पीने वालों को खूब खड़ी-खोटी सुनाई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

संसद में सोनिया ने मनरेगा बजट 'कटौती' का मुद्दा उठाया, सरकार ने आरोपों का खंडन किया

सोनिया गांधी ने संसद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA- मनरेगा) के तहत पैसों के आवंटन में कटौती का मुद्दा उठाया. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सोनिया गांधी ने कहा मजदूरों को परेशानी हो रही, ऐसे में सरकार को आवंटन पर ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि, सरकार ने सोनिया गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मनरेगा के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन हुआ है, जबकि पूर्व की संप्रग सरकार के समय न सिर्फ आवंटन कम था, बल्कि 'भ्रष्टाचार' भी होता था. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्र ने नागालैंड, असम व मणिपुर में AFSPA के तहत अशांत क्षेत्र कम करने का लिया फैसला : शाह

केंद्र सरकार ने दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया है (afspa areas to be reduced). पढ़ें पूरी खबर.

भारत की सबसे बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी तो गलत संदेश देगी: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करती है तो इससे गलत संदेश जाएगा. इससे देश में भ्रम की स्थिति पैदा होगी और देश का विकास नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर.

दार्जिलिंग में ममता : खुद बनाए मोमो, गुनगुनाए फिल्मी गाने

उत्तर बंगाल (North Bengal) के अपने दौरे के आखिरी दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) गुरुवार सुबह दार्जिलिंग के रिचमंड हिल्स के दौरे पर निकली थीं. यहां रास्ते में मोमो बनाते हुए महिलाओं को देख कर तृणमूल सुप्रीमो ने खुद मोमो (mamata banerje making momos) और चाय बनाने में हाथ आजमाया. ममता बनर्जी ने एक होटल में नाश्ता किया और गायक से नेता बने इंद्रनील सेन के गाने सुने. इंद्रनील सेन ने मन्ना डे का सुविख्यात बंग्ला गाना 'कॉफी हाउस' गया. जिसे मुख्यमंत्री भी उनके साथ गुननाती नजर आईं. पढ़ें पूरी खबर.

सीजेआई रमना ने लॉन्च किया 'फास्टर', अदालती आदेश तेजी से होंगे प्रसारित

अदालत के आदेशों को तेजी से और सुरक्षित प्रसारित करने वाला सॉफ्टवेयर फास्टर लॉन्च कर दिया गया है. सीजेआई एनवी रमना ने इसका शुभारंभ किया (CJI Ramana launches FASTER). पढ़ें पूरी खबर.

कमलनाथ का बड़ा बयान- कांग्रेस अध्यक्ष के लिए होगा चुनाव, G 23 की सभी डिमांड मानी गईं

राष्ट्रीय कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ (kamal-nath) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि G23 ग्रुप में शामिल कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की सभी मांगें मान ली गई हैं. AICC का नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव होंगे. पढे़ं पूरी खबर.

तलाकशुदा पत्नी अपने पति को दे गुजारा भत्ता : महाराष्ट्र HC

याचिकाकर्ता पत्नी की ओर से उच्च न्यायालय में यह तर्क दिया गया कि चूंकि उनका तलाक हो चुका (divorce was granted by Nanded Civil Court) है, पति और पत्नी ने अपने रिश्ते को समाप्त कर दिया है, इसलिए हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 25 के तहत स्थायी गुजारा भत्ता और निर्वाह खर्च नहीं लगाया जा सकता है. वहीं, पति की ओर से मौजूद वकील राजेश मेवाड़ा ने तर्क दिया कि हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 25 के तहत, एक पति या पत्नी स्थायी गुजारा भत्ता और निर्वाह खर्च के लिए आवेदन दायर कर सकते हैं. इसलिए नांदेड़ सिविल कोर्ट द्वारा जारी आदेश को यथावश्यक बनाए रखा जाना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

EXCLUSIVE :

लोहे की कील पर कुचिपुड़ी नृत्य करती है लिखिता, खाते में है 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपने बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों में देखा होगा कि विलेन कई बार एक्ट्रेस को लोहे की कील पर डांस करने के लिए मजबूर करता है. मगर हैदराबाद में रहने वाली विशाखापत्तनम की पीसापति लिखिता खुशी-खुशी लोहे की कील पर नंगे पांव कुचिपुड़ी नृत्य करती है. इस डांस के जरिये वह 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. पढे़ं पूरी खबर.

VIDEO :

महाभारत में अभिनय के समय लोगों ने पूछा था, रसगुल्ला खाने वाली बंगाली क्या हिंदी बोलेगी ?

राज्य सभा से रिटायरमेंट के मौके पर अपने भाषण में रूपा गांगुली ने कहा, पीएम मोदी और चेयरमैन नायडू का वक्तव्य सुनने के बाद उनकी सोच इधर से उधर हो गई. उन्होंने बताया, अंत्योदय के विचार से प्रेरित होकर 2015 में राजनीति में आई. उससे पहले राजनीति से कोई सरोकार नहीं था. उन्होंने सुझाव दिया, सेंट्रल विस्टा परियोजना में ट्रैवलेटर लगाया जाना चाहिए. नेता-मंत्री को फायदा होगा. रूपा गांगुली ने बताया कि वे अविभाजित बंगाल से आती हैं, पिता ढाका के, मां बोरिशाल की. मैं दोनों की कॉम्बिनेशन हूं, गुस्सा बहुत आता है, लेकिन राज्य सभा में आने के बाद सदन की गरिमा सर्वोपरी हो गई. बनना था आर्किटेक्ट बन गईं आर्टिस्ट. देखें वीडियो.

जानिए कहां देर रात RRR फिल्म देखने रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन, सिनेमाहाल संचालक ने किया स्वागत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में बीती देर रात अमिताभ बच्चन साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को देखने (Amitabh bachchan reached Rama palace to watch movie RRR ) ऋषिकेश के रामा पैलेस पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन का रामा पैलेस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन 'गुड बाय' फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.