आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- LIC का शेयर आज शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होगा.
-- Gyanwapi Mosque: ज्ञानवापी मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, निचली अदालत में सर्वे रिपोर्ट
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर का सर्वेक्षण करने के वाराणसी अदालत के आदेश के संबंध में याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर.
-- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री दिव्यांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) शिलांग की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग', फिर चर्चा में आए सुब्रमण्यम स्वामी
ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. मस्जिद के सर्वे में एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दे दिया. मंगलवार को इससे संबंधित एक याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी होनी है. इस बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्वामी कहते हैं कि वह जल्द ही उस शिवलिंग को फिर से स्थापित करने का काम शुरू करेंगे, जिसे काशी विश्वनाथ मंदिर के ज्ञानवापी कुंए में फेंक दिया गया था. (Shivling found in gyanvapi mosque survey). पढे़ं पूरी खबर.
लुम्बिनी में बोले पीएम मोदी, 'भारत-नेपाल की मित्रता संपूर्ण मानवता के हित में'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साझी विरासत, साझी संस्कृति और साझी आस्था और साझा प्रेम हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. यह पूंजी जितनी समृद्ध होगी, हम उतने ही प्रभावी ढंग से दुनिया तक भगवान बुद्ध का संदेश पहुंचा सकेंगे, दुनिया को दिशा दे सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरह की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उसमें भारत और नेपाल की निरंतर मजबूत होती मित्रता, हमारी घनिष्ठता, संपूर्ण मानवता के हित का काम करेगी. पढे़ं पूरी खबर.
दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में दी दस्तक
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में दस्तक दी जो चार महीने लंबी चलने वाली मौसमी बारिश की शुरुआत का संकेत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.
बायोलॉजिकल ई. ने कोविड वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत घटाकर ₹250 रुपये
बायोलॉजिकल ई. ने अपने कोविड टीके कॉर्बेवैक्स की कीमत घटाकर 250 रुपये कर दी है. पढे़ं पूरी खबर.
बढ़ने लगा ब्रह्मपुत्र का जलस्तर, बाढ़ से असम के 230 गांव जलमग्न
मॉनसून अभी देश में आया नहीं है मगर पूर्वोत्तर के राज्य में अबी से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ब्रह्मपुत्र और उसके सहायक नदियां उफन रहीं हैं और 230 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर.
Karnataka: बजरंग दल की 'त्रिशूल दीक्षा' की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल
कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हथियार प्रशिक्षण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हैं. जिसे लेकर तमाम राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. पढे़ं पूरी खबर.
कर्नाटक में बीजेपी के लिए गले की हड्डी बना लिंगायत आरक्षण का मुद्दा
कर्नाटक में बीजेपी सरकार की आरक्षण को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कर्नाटक में वीरशैवा लिंगायत संप्रदाय ने एक बार फिर आरक्षण देने की मांग दोहराई है. लिंगायत समाज के नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट पोस्ट से छेड़छाड़, बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR
बिहार के गोपालगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के नाम वाले ट्विटर अकाउंट से वायरल ट्वीट ने खलबली मचा दी है. फर्जी अकाउंट से बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
अंतिम नागा समझौता बन सकता है 'मॉडल', जानें पूर्वोत्तर उग्रवाद की मौजूदा स्थिति
नगा मुद्दे पर लंबी बातचीत के 25 साल बाद भी समाधान हो जाता है तो यह असम और मणिपुर के विद्रोही समूहों के साथ आगे बढ़ने का वास्तविक मॉडल भी होगा. जानकारी दे रहे हैं ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ. पढे़ं पूरी खबर.
भुवनेश्वर में बना देश का पहला सेंसरी पार्क, जिसमें होगी सिर्फ स्पेशल बच्चों की एंट्री
वैसे तो देश में बच्चों के लिए हजारों पार्क हैं, मगर स्पेशल बच्चों के लिए हमेशा से ही खेलने की कमी रही है. ओडिशा के भुवनेश्वर में स्पेशल बच्चों के लिए सेंसरी पार्क (sensory park) बनाया गया है. सरकार का दावा है कि यह देश का पहला सेंसरी पार्क है. पढे़ं पूरी खबर.
पीएम की घोषणा के 8 साल बाद भी असम-प.बंगाल से निष्कासित नहीं हुए अवैध बांग्लादेशी
असम और पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्लादेशियों के बारे में पता लगाने और उन्हें निर्वासित करने की पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा आठ साल पहले की गई घोषणा के बाद भी आज तक उस पर अमल नहीं किया जा सका है. पढ़िए ईटीवी भारत के असम डेस्क इंचार्ज अनूप शर्मा की रिपोर्ट...
EXCLUSIVE :
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलना ऐतिहासिक घटना, साबित हुआ वहां मंदिर है: अलोक कुमार
ज्ञानवापी में तीन दिन तक चले सर्वे के बाद आज वहां शिवलिंग होने के साक्ष्य मिलने का दावा किया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने उस स्थान को सील कर सुरक्षित करने के आदेश दिये. देखें वीडियो.
95 साल के गेमाजी बने गुजरात के सबसे लंबे पेंशनभोगी
गुजरात के सांबरकांठा अंर्तगत विजयनगर के रहने वाले 95 वर्षीय गेमाजी निनामा (Gemaji Ninama) प्रदेश के सबसे अधिक उम्र को पेंशनभोगी बनने की राह पर हैं. उन्हें 1964 से लगातार पेंशन मिल रही है. पढे़ं पूरी खबर.
VIDEO :
देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी
बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर जमीन विवाद (Land Dispute In Gopalganj) को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले और फायरिंग हुई. लोगों के बीच इस तरह का विवाद आए दिन पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. हालांकि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से काफी कोशिशें की जा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...
अजगर के अंडे को बचाने को रोका गया NH का काम, 54 दिन बाद निकले 24 बच्चे
केरल में नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान मिले अजगर के अंडों को बचाने के लिए काम को रोक दिया गया. साथ ही अंडों की देखभाल करने के बीच 54 दिन अंडों से 24 बच्चे निकले, जिन्हें वन विभाग के जंगल में छोड़ दिया. देखें वीडियो.