ETV Bharat / bharat

स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई सशक्तिकरण का साधन बनेगी: प्रधान - engineering education local languages

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग शिक्षा सशक्तिकरण का साधन होगी. उक्त बातें उन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस के समापन सत्र में कहीं.

Union Education Minister Dharmendra Pradhan
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 9:23 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को कहा कि स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग शिक्षा सशक्तिकरण का साधन होगी.

प्रधान ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया (आईईआई) द्वारा आयोजित 36वें भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत वैज्ञानिक सोच और मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं वाले लोगों का देश रहा है और हमारे सभ्यतागत इतिहास में संरचनात्मक इंजीनियरिंग, जल प्रबंधन, समुद्री इंजीनियरिंग के वैज्ञानिक प्रमाण हैं.'

उन्होंने कहा, 'दूरदर्शी राष्ट्रीय शिक्षा योजना (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन के बाद हम कौशल के साथ शिक्षा को एकीकृत कर रहे हैं, एक बहु-अनुशासनात्मक दृष्टिकोण अपना रहे हैं और 21वीं सदी के लिए अपने युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से कौशल और शिक्षुता को मुख्य पाठ्यक्रम का हिस्सा बना रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - वर्ष 2020 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में आयी भारी कमी

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग शिक्षा की शुरुआत , हमारे युवाओं के लिए सशक्तिकरण का एक साधन बनेगी और हमारे इंजीनियरिंग कौशल को और मजबूत करेगी.' केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि इंजीनियरिंग शिक्षा को डिग्री प्रदान करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हमें सीखने की प्रक्रिया में भाषाई बाधाओं को दूर करने और हमारे इंजीनियरिंग समुदाय की क्षमता निर्माण की दिशा में सामूहिक रूप से काम करना चाहिए.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को कहा कि स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग शिक्षा सशक्तिकरण का साधन होगी.

प्रधान ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया (आईईआई) द्वारा आयोजित 36वें भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत वैज्ञानिक सोच और मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं वाले लोगों का देश रहा है और हमारे सभ्यतागत इतिहास में संरचनात्मक इंजीनियरिंग, जल प्रबंधन, समुद्री इंजीनियरिंग के वैज्ञानिक प्रमाण हैं.'

उन्होंने कहा, 'दूरदर्शी राष्ट्रीय शिक्षा योजना (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन के बाद हम कौशल के साथ शिक्षा को एकीकृत कर रहे हैं, एक बहु-अनुशासनात्मक दृष्टिकोण अपना रहे हैं और 21वीं सदी के लिए अपने युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से कौशल और शिक्षुता को मुख्य पाठ्यक्रम का हिस्सा बना रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - वर्ष 2020 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में आयी भारी कमी

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग शिक्षा की शुरुआत , हमारे युवाओं के लिए सशक्तिकरण का एक साधन बनेगी और हमारे इंजीनियरिंग कौशल को और मजबूत करेगी.' केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि इंजीनियरिंग शिक्षा को डिग्री प्रदान करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हमें सीखने की प्रक्रिया में भाषाई बाधाओं को दूर करने और हमारे इंजीनियरिंग समुदाय की क्षमता निर्माण की दिशा में सामूहिक रूप से काम करना चाहिए.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.