ETV Bharat / bharat

बिहार के बेगूसराय में 42 कुत्तों का एनकाउंटर, पटना के शूटर्स ने मारी गोली.. कुत्तों ने ली थी 8 लोगों की जान

बिहार के बेगूसराय में आतंक का पर्याय बन चुके कुत्तों का एनकाउंटर किया (Dog Terror In Begusarai) गया है. पटना से आए तीन शूटरों ने 42 कुत्तों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. इन कुत्तों के हमले से 8 लोगों की जान गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में 16 कुत्तों का एनकाउंटर
बेगूसराय में 16 कुत्तों का एनकाउंटर
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 8:54 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में किसी अपराधी का नहीं, बल्कि 42 आदमखोर कुत्तों का एनकाउंटर किया गया. पटना से आए 3 शूटरों ने मिलकर 42 कुत्तों को मार (42 Dog Shot Dead In Begusarai) गिराया. इसी के साथ इन कुत्तों का आतंक शहर से लगभग समाप्त हो गया. इससे आम शहरी लोगों ने राहत की सांस ली. ये वही कुत्ते थे, जिनके हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. उन कुत्तों के आतंक के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों को मारने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में कुत्तों का आतंकः मदद के लिए चिल्लाती रही महिला..नोंच-नोंच कर मार डाला

नेशनल शूटरों ने किया एनकाउंटर: जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर बछवाड़ा प्रखंड मे मंगलवार को विभिन्न बहियारों में आदमखोर कुत्तों को शूटआउट करने की मुहिम चलाई गई. शूटआउट के दूसरे दिन 42 कुत्तों को नेशनल शूटरों की टीम ने मार गिराया. पिछले कई महीनों से इलाके के विभिन्न बहियारों में आदमखोर कुत्तों का तांडव लगातार जारी था. इन आदमखोर कुत्तों ने अब तक कुल 8 से 9 महिलाओं को नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, 35 से 40 लोग जख्मी हुए थे.

कुत्तों को मारने के लिए एसडीएम से अपील: जिसके बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को भेजे त्राहिमाम संदेश में इलाके के बहियारों मे आदमखोर कुत्तों को मुक्त करवाने की अपील की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. इस मुहिम में सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे, जो टीम को मदद कर रहे थे. इस संबंध में किसान रणधीर कुमार ईश्वर ने बताया कि आदमखोर कुत्तों के आतंक से इलाके के लोग भयभीत थे. दहशत में इलाके के किसान अपने खेत की ओर जाना छोड़ चुके थे. जिसकी वजह से मवेशियों के चारा और खेतों की उपज को लेकर काफी परेशानियां सामने हो रही थी.

"आदमखोर कुत्तों के आतंक से इलाके के लोग भयभीत थे. दहशत में इलाके के किसान अपने खेत की ओर जाना छोड़ चुके थे. जिसकी वजह से मवेशियों के चारा और खेतों की उपज को लेकर काफी परेशानियां सामने आ रही थी. कुत्तों ने 8 से 9 महिलाओं को नोच-नोचकर मार डाला और 35 से 40 लोगों को जख्मी कर दिया था. ऐसे में उन कुत्तों को मारना जरूरी हो गया था"- रणधीर कुमार ईश्वर, किसान

वन विभाग के निर्देशन में शूटआउट: यह पूरी कार्रवाई तेघरा एसडीओ राकेश कुमार के आग्रह पर वन एवं पर्यावरण विभाग के निर्देश पर शक्ति सिंह, रेहान खान और राजाराम राय नाम के शूटरों ने कुत्तों का शूटआउट किया. शूटआउट बछवारा कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचयात में की गयी. इससे पहले टीम ने 12 आवारा कुत्तों को मार गिराया गया था.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में किसी अपराधी का नहीं, बल्कि 42 आदमखोर कुत्तों का एनकाउंटर किया गया. पटना से आए 3 शूटरों ने मिलकर 42 कुत्तों को मार (42 Dog Shot Dead In Begusarai) गिराया. इसी के साथ इन कुत्तों का आतंक शहर से लगभग समाप्त हो गया. इससे आम शहरी लोगों ने राहत की सांस ली. ये वही कुत्ते थे, जिनके हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. उन कुत्तों के आतंक के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों को मारने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में कुत्तों का आतंकः मदद के लिए चिल्लाती रही महिला..नोंच-नोंच कर मार डाला

नेशनल शूटरों ने किया एनकाउंटर: जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देश पर बछवाड़ा प्रखंड मे मंगलवार को विभिन्न बहियारों में आदमखोर कुत्तों को शूटआउट करने की मुहिम चलाई गई. शूटआउट के दूसरे दिन 42 कुत्तों को नेशनल शूटरों की टीम ने मार गिराया. पिछले कई महीनों से इलाके के विभिन्न बहियारों में आदमखोर कुत्तों का तांडव लगातार जारी था. इन आदमखोर कुत्तों ने अब तक कुल 8 से 9 महिलाओं को नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, 35 से 40 लोग जख्मी हुए थे.

कुत्तों को मारने के लिए एसडीएम से अपील: जिसके बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को भेजे त्राहिमाम संदेश में इलाके के बहियारों मे आदमखोर कुत्तों को मुक्त करवाने की अपील की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. इस मुहिम में सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे, जो टीम को मदद कर रहे थे. इस संबंध में किसान रणधीर कुमार ईश्वर ने बताया कि आदमखोर कुत्तों के आतंक से इलाके के लोग भयभीत थे. दहशत में इलाके के किसान अपने खेत की ओर जाना छोड़ चुके थे. जिसकी वजह से मवेशियों के चारा और खेतों की उपज को लेकर काफी परेशानियां सामने हो रही थी.

"आदमखोर कुत्तों के आतंक से इलाके के लोग भयभीत थे. दहशत में इलाके के किसान अपने खेत की ओर जाना छोड़ चुके थे. जिसकी वजह से मवेशियों के चारा और खेतों की उपज को लेकर काफी परेशानियां सामने आ रही थी. कुत्तों ने 8 से 9 महिलाओं को नोच-नोचकर मार डाला और 35 से 40 लोगों को जख्मी कर दिया था. ऐसे में उन कुत्तों को मारना जरूरी हो गया था"- रणधीर कुमार ईश्वर, किसान

वन विभाग के निर्देशन में शूटआउट: यह पूरी कार्रवाई तेघरा एसडीओ राकेश कुमार के आग्रह पर वन एवं पर्यावरण विभाग के निर्देश पर शक्ति सिंह, रेहान खान और राजाराम राय नाम के शूटरों ने कुत्तों का शूटआउट किया. शूटआउट बछवारा कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचयात में की गयी. इससे पहले टीम ने 12 आवारा कुत्तों को मार गिराया गया था.

Last Updated : Jan 4, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.