श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ चल रही है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिला स्थित रेडवानी में गुरुवार की रातभर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि आतंकवादी अंधेरे की आड़ में भागने में सफल रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि चकमा देकर भागे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है, हम उन्हें जल्द ही पकड़ लेंगे. फिलहाल, तलाशी अभियान रोक दिया गया है.
इससे पहले सुरक्षाबलों को सूत्रों से खबर मिली थी कि दक्षिण कश्मीर (South kashmir) में कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में कई आतंकवादी छिपे हुए हैं. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
पढ़ें : LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी गई. सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. आतंकियों के साथ जवानों की मुठभेड़ अब भी जारी रही है.
पुलिस के मुताबिक 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला हुआ है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. घटना संबंधी विस्तृत जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई है.
बता दें कि कुलगाम जिले में पिछले दो दिन में यह दूसरी और दक्षिण कश्मीर में तीसरी मुठभेड़ है. दक्षिण कश्मीर में गुरुवार को हुई दो मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे.