चेन्नई: डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने शनिवार को कोयंबटूर के लिए विमान से यात्रा की. इस दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी भी आपातकालीन निकास द्वार नहीं खोलेंगे क्योंकि इस तरह के काम से उन्हें लिखित माफी मांगनी पड़ सकती है. डीएमके सांसद इंडिगो की फ्लाइट से कोयम्बटूर गए थे. इस यात्रा का एक वीडियो सांसद ने ट्विटर पर साझा किया है, जो अब वायरल हो रहा है.
उन्होंने कहा, 'मैं चेन्नई से इंडिगो की फ्लाइट पर कोयंबटूर की यात्रा कर रहा हूं. मुझे आपातकालीन निकास के पास सीट दी की गई थी. मैं आपातकालीन निकास नहीं खोलूंगा क्योंकि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे लिखित माफी मांगनी होगी.' सांसद ने कहा कि कोई भी जानकार व्यक्ति किसी भी ऐसे कृत्य में शामिल नहीं होगा जो यात्रियों के जीवन को बड़े संकट में डाल सकता है.
-
To all flyers, in the interest of passenger safety, please don't fool around with the #EmergencyExit!
— Dayanidhi Maran தயாநிதி மாறன் (@Dayanidhi_Maran) January 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
பயணிகளின் அன்பான "அவசர" கவனத்திற்கு!
@IndiGo6E @DGCAIndia #ResponsibleMP #don @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/PYqjeCfyt8
">To all flyers, in the interest of passenger safety, please don't fool around with the #EmergencyExit!
— Dayanidhi Maran தயாநிதி மாறன் (@Dayanidhi_Maran) January 21, 2023
பயணிகளின் அன்பான "அவசர" கவனத்திற்கு!
@IndiGo6E @DGCAIndia #ResponsibleMP #don @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/PYqjeCfyt8To all flyers, in the interest of passenger safety, please don't fool around with the #EmergencyExit!
— Dayanidhi Maran தயாநிதி மாறன் (@Dayanidhi_Maran) January 21, 2023
பயணிகளின் அன்பான "அவசர" கவனத்திற்கு!
@IndiGo6E @DGCAIndia #ResponsibleMP #don @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/PYqjeCfyt8
क्या है पूरा मामला - बीते 10 दिसंबर 2022 को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने चेन्नई से तिरुचिरापल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली इंडिगो की एक उड़ान के आपातकालीन निकास द्वार को कथित रूप से खींचकर खोल दिया था. यह घटना तब हुई जब फ्लाइट क्रू यात्रियों को सुरक्षा संबंधी शिष्टाचार के बारे में जानकारी दे रहा था. बताया जा रहा है कि यात्री आपातकालीन निकास के पास बैठे तेजस्वी सूर्या ने अचानक लीवर खींचा और निकास द्वार खोल दिया. इसी फ्लाइट में तमिलनाडु के एक मंत्री भी थे. उन्होंने इस घटना को लेकर ट्वीट किया.
इसके बाद तुरंत ही सभी यात्रियों को विमान से उतरकर बस में बैठने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद एयरलाइन के अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) मौके पर पहुंच गए. ऐसे में दोबारा उड़ान शुरू करने में कम से कम दो घंटे लग गए. बता दें कि इस मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी ने 29 दिसंबर को ट्वीट कर भाजपा नेता पर आरोप लगाया था.अब इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस चैप्टर को अब क्लोज मानिए. सिंधिया ने कहा कि तेजस्वी सूर्या पहले ही माफी मांग चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जानबूझकर नहीं, गलती से दरवाजा खोल दिया था.
ये भी पढ़ें - Plane emergency gate opened : तेजस्वी के बचाव में सिंधिया, बोले - 'गलती से खुला था विमान का दरवाजा, कांग्रेस बिफरी