ETV Bharat / bharat

छात्रों से शिक्षा मंत्री का सीधा संवाद, परीक्षा से संबंधित हर सवाल का दिया जवाब

बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने छात्रों से संवाद किया. शिक्षा मंत्री का सीधा संवाद, एग्जाम से संबंधित हर सवाल के दिए जवाब

निशंक
निशंक
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : बोर्ड एग्जाम को लेकर देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद किया. जिसमें उन्होंने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

अगस्त में होंगी वैकल्पिक परीक्षाएँ
कोविड-19 के चलते सीबीएसई दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 के फार्मूले पर काम कर रहा है. जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि मूल्यांकन के लिए जो पद्धति CBSE ने तैयार की है उसके माध्यम से छात्रों की योग्यता और प्रखरता का सही मूल्यांकन हो पायेगा. बावजूद इसके यदि किसी भी छात्र को यह शंका हो कि उनका मूल्यांकन उनके उम्मीदों के अनुसार नहीं हुआ है तो उनके लिये लिखित परीक्षा का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा.

बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्री निशंक ने छात्रों से संवाद

बता दें, CBSE के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सहमति दे दी है, जिसके बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. शिक्षा मंत्री ने इसके लिये सुप्रीम कोर्ट का भी आभार व्यक्त किया. शिक्षा मंत्री ने संवाद के दौरान कहा कि छात्रों के मन में कई तरह के सवाल और आशंकाएं होना स्वाभाविक है लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. मूल्यांकन में सभी की योग्यता के साथ न्याय होगा और जिन्हें लगेगा कि उनका मूल्यांकन उनके योग्यता अनुसार नहीं हुआ उन्हें जरूर विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. यह वैकल्पिक परीक्षाएं शिक्षा मंत्री ने अगस्त में कराए जाने की बात कही है.

छात्रों को आश्वस्त करने का प्रयास
हालांकि खराब स्वास्थ्य के चलते आज शिक्षा मंत्री निशंक छात्रों से सीधे संवाद नहीं कर सके. उनका संबोधन प्री रिकॉर्डेड संदेश के रूप में उनके सोशल मीडिया पर लाइव किया गया. साढ़े 3 मिनट के संदेश में शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षार्थियों की आशंका को को दूर कर उन्हें आश्वस्त करने का प्रयास किया.

उनके संवाद के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान नीट के अभ्यर्थियों द्वारा भी परीक्षाएं आयोजित करने पर चर्चा करने का अनुरोध लगातार किया जा रहा था. दरअसल, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण नीट की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी लेकिन यह कहा गया था कि परीक्षाओं का आयोजन स्थिति सामान्य होने पर जरूर किया जाएगा.

'मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं'
बता दें कि कोरोना महामारी के दूसरे दौर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक संक्रमित हो गए थे जिसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के कारण निशंक को दोबारा भी दिल्ली के एम्स में भर्ती होने पड़ा था. खराब स्वास्थ्य के कारण निशंक बोर्ड परीक्षा पर चर्चा करने के लिये बनी उच्चस्तरीय कमिटी की बैठक में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. बहरहाल शिक्षा मंत्री निशंक अपने दिल्ली स्थित आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

पढ़ें : CBSE: 10वीं क्लास डाटा वेरिफिकेशन की तारीख बढ़ी, अब 28 जून तक कर सकेंगे

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है. इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं. लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था.

नई दिल्ली : बोर्ड एग्जाम को लेकर देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद किया. जिसमें उन्होंने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य और उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.

अगस्त में होंगी वैकल्पिक परीक्षाएँ
कोविड-19 के चलते सीबीएसई दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 के फार्मूले पर काम कर रहा है. जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा है कि मूल्यांकन के लिए जो पद्धति CBSE ने तैयार की है उसके माध्यम से छात्रों की योग्यता और प्रखरता का सही मूल्यांकन हो पायेगा. बावजूद इसके यदि किसी भी छात्र को यह शंका हो कि उनका मूल्यांकन उनके उम्मीदों के अनुसार नहीं हुआ है तो उनके लिये लिखित परीक्षा का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा.

बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्री निशंक ने छात्रों से संवाद

बता दें, CBSE के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सहमति दे दी है, जिसके बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. शिक्षा मंत्री ने इसके लिये सुप्रीम कोर्ट का भी आभार व्यक्त किया. शिक्षा मंत्री ने संवाद के दौरान कहा कि छात्रों के मन में कई तरह के सवाल और आशंकाएं होना स्वाभाविक है लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. मूल्यांकन में सभी की योग्यता के साथ न्याय होगा और जिन्हें लगेगा कि उनका मूल्यांकन उनके योग्यता अनुसार नहीं हुआ उन्हें जरूर विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. यह वैकल्पिक परीक्षाएं शिक्षा मंत्री ने अगस्त में कराए जाने की बात कही है.

छात्रों को आश्वस्त करने का प्रयास
हालांकि खराब स्वास्थ्य के चलते आज शिक्षा मंत्री निशंक छात्रों से सीधे संवाद नहीं कर सके. उनका संबोधन प्री रिकॉर्डेड संदेश के रूप में उनके सोशल मीडिया पर लाइव किया गया. साढ़े 3 मिनट के संदेश में शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षार्थियों की आशंका को को दूर कर उन्हें आश्वस्त करने का प्रयास किया.

उनके संवाद के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान नीट के अभ्यर्थियों द्वारा भी परीक्षाएं आयोजित करने पर चर्चा करने का अनुरोध लगातार किया जा रहा था. दरअसल, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण नीट की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी लेकिन यह कहा गया था कि परीक्षाओं का आयोजन स्थिति सामान्य होने पर जरूर किया जाएगा.

'मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं'
बता दें कि कोरोना महामारी के दूसरे दौर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक संक्रमित हो गए थे जिसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के कारण निशंक को दोबारा भी दिल्ली के एम्स में भर्ती होने पड़ा था. खराब स्वास्थ्य के कारण निशंक बोर्ड परीक्षा पर चर्चा करने के लिये बनी उच्चस्तरीय कमिटी की बैठक में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा भी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. बहरहाल शिक्षा मंत्री निशंक अपने दिल्ली स्थित आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

पढ़ें : CBSE: 10वीं क्लास डाटा वेरिफिकेशन की तारीख बढ़ी, अब 28 जून तक कर सकेंगे

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है. इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं. लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था.

Last Updated : Jun 25, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.