सिक्किम: सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सिक्किम के 70 किमी उत्तर में युकसोम में लगभग 4.15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में आज तड़के 4.15 बजे महसूस किए गये हैं. भूकंप का केंद्र अक्षांश 27.81 और देशांतर 87.71 था. भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई है. फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
-
An earthquake of magnitude 4.3 on the Richter scale occurred today at around 4.15am 70km NW of Yuksom, Sikkim: National Center for Seismology pic.twitter.com/BrHa9lcvXC
— ANI (@ANI) February 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake of magnitude 4.3 on the Richter scale occurred today at around 4.15am 70km NW of Yuksom, Sikkim: National Center for Seismology pic.twitter.com/BrHa9lcvXC
— ANI (@ANI) February 13, 2023An earthquake of magnitude 4.3 on the Richter scale occurred today at around 4.15am 70km NW of Yuksom, Sikkim: National Center for Seismology pic.twitter.com/BrHa9lcvXC
— ANI (@ANI) February 13, 2023
नेपाल में अक्सर डोलती है धरती: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पिछले साल 28 दिसंबर, 2022 की रात 1 और 2 बजे भूकंप के दो झटके महसूस दिए गए थे, जिनकी तीव्रता 4.7 और 5.3 मापी गई थी.
ये भी पढ़ें- Turkey Syria Earthquake death toll: तुर्की सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34000 के पार
उधर, तुर्की और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,000 हो गई है . बचाव के प्रयास जारी हैं. रविवार (स्थानीय समय पर) को यह आंकड़ा कम से कम 34,179 पर पहुंच गया. तुर्की आपातकालीन समन्वय केंद्र एसएकेओएम (SAKOM) ने कहा कि तुर्की में मरने वालों की संख्या 29,605 तक पहुंच गई है.