उत्तराखंड: राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पास में धरती हिली है. उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से 48 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़ जिले से भूकंप का केंद्र 48 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व दिशा में था.
-
An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 16, 2023An earthquake of magnitude 4 strikes 48km NE of Pithoragarh, Uttarakhand: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 16, 2023
नेपाल में भी आया भूकंप: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के नजदीक के साथ ही इससे सटे पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. नेपाल में भी 4 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का भूकंप आया है. नेपाल से भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. रविवार शाम को हरियाणा के फरीदाबाद में भी भूकंप आया था. फरीदाबाद में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मैग्नीट्यूड थी.
रविवार को अफगानिस्तान में एक ही दिन में आए थे चार झटके: इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान में एक ही दिन में भूकंप के चार झटके आए थे. भूकंप के ये चार झटके सिर्फ दो घंटे के अंदर सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच आए थे. 7 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान में एक ही दिन में भूकंप के 6 झटके आए थे. अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर को आए एक के बाद एक भूकंप में अभी तक 4 हजार लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तरकाशी में 6 महीने में आ चुके 10 भूकंप: उत्तराखंड के पहाड़ी जिले भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बने हुए हैं. उत्तरकाशी जिले में पिछले 6 महीने के दौरान 10 बार भूकंप आ चुके हैं. भूगर्भ वैज्ञानिक उत्तराखंड में किसी बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आया तो इसका असर दिल्ली और एनसीआर तक दिखाई देगा. वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि अभी आ रहे छोटे छोटे भूकंप बड़े भूकंप का ट्रेलर हैं. उनका कहना है कि धरती के अंदर इकट्ठा हो रही ऊर्जा उस रूप में बाहर निकल पा रही है, जिस रूप में उसे निकलना चाहिए. इसीलिए वैज्ञानिक किसी बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी जिले पहले भी विनाशकारी भूकंप की मार झेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आया भूकंप तो दिल्ली तक मचेगी तबाही, जानिए वाडिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने ऐसा क्यों कहा?