ETV Bharat / bharat

केरल विधान सभा चुनाव में श्रीधरन भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार - श्रीधरन की राजनीतिक पारी शुरू

केरल में भाजपा ने ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. केरल विधानसभा की 140 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.

e-sreedharan-bjp-cm-candidate-
e-sreedharan-bjp-cm-candidate-
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 5:23 PM IST

कोच्चि : भाजपा ने केरल विधानसभा चुनाव में ई श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. श्रीधरन मेट्रो मैन के रूप में भी मशहूर हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, यदि राजग को मेट्रोमैन के नेतृत्व में राज्य में शासन का अवसर मिलता है तो, हमें विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन केरल में दस गुणा ताकत के साथ विकास कार्यों को लागू करेंगे.

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक में पेलारिवेत्तम फ्लाईओवर के निर्धारित समय सीमा से काफी पहले बस पांच महीने में पुनर्निर्माण समेत श्रीधरन की उपलब्धियों का बखान किया.

उन्होंने अपने नेतृत्व में निकाली गयी 'विजय यात्रा' के तहत आयोजित बैठक में कहा, उन्होंने पांच महीने में यह परियोजना बिना किसी भ्रष्टाचार के पूरा की. यही वजह है कि हमने श्रीधरन एवं अपने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि उन्हें राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए.

बता दें कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन 25 फरवरी को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी मौजूद थे.

पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन

केरल के मलप्पुरम में ई श्रीधरन ने भाजपा का दामन थामा. इससे पहले ई श्रीधरन ने कहा था कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए तो वे केरल में भाजपा में शामिल हो जाएंगे. उनकी बात पर बीजेपी हाईकमान में मंथन हुआ.

केरल विधानसभा की 140 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे. चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित किए जाएंगे.

कोच्चि : भाजपा ने केरल विधानसभा चुनाव में ई श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. श्रीधरन मेट्रो मैन के रूप में भी मशहूर हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, यदि राजग को मेट्रोमैन के नेतृत्व में राज्य में शासन का अवसर मिलता है तो, हमें विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन केरल में दस गुणा ताकत के साथ विकास कार्यों को लागू करेंगे.

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक में पेलारिवेत्तम फ्लाईओवर के निर्धारित समय सीमा से काफी पहले बस पांच महीने में पुनर्निर्माण समेत श्रीधरन की उपलब्धियों का बखान किया.

उन्होंने अपने नेतृत्व में निकाली गयी 'विजय यात्रा' के तहत आयोजित बैठक में कहा, उन्होंने पांच महीने में यह परियोजना बिना किसी भ्रष्टाचार के पूरा की. यही वजह है कि हमने श्रीधरन एवं अपने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि उन्हें राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए.

बता दें कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन 25 फरवरी को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी मौजूद थे.

पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन

केरल के मलप्पुरम में ई श्रीधरन ने भाजपा का दामन थामा. इससे पहले ई श्रीधरन ने कहा था कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए तो वे केरल में भाजपा में शामिल हो जाएंगे. उनकी बात पर बीजेपी हाईकमान में मंथन हुआ.

केरल विधानसभा की 140 सीटों पर छह अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे. चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Mar 4, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.