ETV Bharat / bharat

Durg Bhilai Bandh On Malkit Singh Death: मलकीत सिंह की मौत पर दुर्ग और भिलाई बंद के बाद बढ़ा सियासी घमासान, बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला, सीएम का पलटवार - सीएम भूपेश बघेल

Durg Bhilai Bandh On Malkit Singh Death दुर्ग में 15 और 16 सितंबर की दरमियानी रात एक समूह की तरफ से सिख युवक मलकीत सिंह पर हमला किया गया था. जिसमें युवक की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में सोमवार को दुर्ग और भिलाई में बंद बुलाया गया. इस बंद को बीजेपी और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपना समर्थन दिया था. बीजेपी नेता भी इस बंद में शामिल हुए. जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है. Politics On death Of Malkit Singh

Durg Bhilai Bandh On Malkit Singh Death
मलकीत सिंह की मौत पर दुर्ग और भिलाई बंद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 5:55 PM IST

दुर्ग: दुर्ग में मलकीत सिंह नाम के युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि मलकीत सिंह की मौत एक समूह की तरफ से किए गए हमले में हुई है. बीते 15 और 16 सितंबर की दरमियानी रात को मलकीत सिंह की हत्या हुई थी. सोमवार को इस मामले में दुर्ग और भिलाई शहर में बंद बुलाया गया. इस बंद का समर्थन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और बीजेपी ने किया है. छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान दोनों शहरों में दोपहर तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

मलकीत सिंह की हत्या में चार लोगों की गिरफ्तारी (Death Of Malkit Singh In Chhattisgarh): इस मसले पर दुर्ग पुलिस ने कहा है कि मलकीत सिंह की हत्या मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस का कहना है कि मलकीत सिंह की पिटाई का आरोप उसके परिवार वाले लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस हमले का सटीक कारण सामने नहीं आया है. मृतक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि "जब वह अपने दोस्त के साथ अपने मोबाइल फोन पर फिल्म गदर 2 देख रहा था. तो उसने भारत समर्थक नारे लगाए थे. जिसके बाद उसकी पिटाई की गई. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई." हालांकि इन आरोपों की जिला प्रशासन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. मामले में जांच जारी है.

"मृतक का शव अभी भी रायपुर के एक अस्पताल में है. क्योंकि उसके परिवार के सदस्यों और समुदाय ने उसकी विधवा के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. जब तक परिवारवालों की मांगें पूरी नहीं होती है तब तक उन्होंने युवक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. सोमवार को बुलाए गए बंद को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. क्योंकि समाज के सभी वर्गों ने इस बर्बर घटना के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसका समर्थन किया. दुर्ग भिलाई में लगभग सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि, मेडिकल स्टोर, स्कूल और कॉलेज जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया था. विरोध जारी रहेगा और मांगें पूरी होने तक पीड़ित का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा": अरविंदर सिंह खुराना, गुरुद्वारा श्री गुरु के अध्यक्ष

बीजेपी ने दुर्ग भिलाई बंद का किया समर्थन: मलकीत सिंह की मौत पर बुलाए गए इस बंद का बीजेपी ने समर्थन किया है. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे भी बंद के लिए बुलाए गए धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है. प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा है कि" मलकीत सिंह की हत्या एक विशेष समुदाय के लोगों ने की है. राज्य में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं". नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि" ऐसी घटनाएं हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण हैं और ऐसी मानसिकता को कुचलने की जरूरत है"

"सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने की पेशकश की थी. इसके अलावा सरकार में संविदा संविदा नौकरी की पेशकश की गई है. लेकिन परिवार ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है": पुष्पेंद्र सिंह मीणा, कलेक्टर, दुर्ग

सीएम ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम ने केहा है कि" भाजपा जानबूझकर इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है.यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जबकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भाजपा इस घटना पर राजनीति कर रही है क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है"

Malkit Singh Murder Case In Bhilai: भिलाई में मलकीत सिंह के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर पैदल मार्च, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे का बघेल सरकार पर हमला
Bhupesh Targets BJP On Malkit Singh Murder: छत्तीसगढ़ भाजपा पर बरसे बघेल, कहा- भिलाई में युवक की हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश
Malkit Singh murder case of Bhilai: मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाना के सामने धरना जारी, परिजनों से मिले देवेंद्र यादव और अरुण साव

मलकीत सिंह की मौत का मामला दुर्ग और भिलाई में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं. सोमवार को बंद के बाद दुर्ग और भिलाई में सुरक्षा सख्त है.

दुर्ग: दुर्ग में मलकीत सिंह नाम के युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि मलकीत सिंह की मौत एक समूह की तरफ से किए गए हमले में हुई है. बीते 15 और 16 सितंबर की दरमियानी रात को मलकीत सिंह की हत्या हुई थी. सोमवार को इस मामले में दुर्ग और भिलाई शहर में बंद बुलाया गया. इस बंद का समर्थन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और बीजेपी ने किया है. छत्तीसगढ़ सिख पंचायत द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान दोनों शहरों में दोपहर तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

मलकीत सिंह की हत्या में चार लोगों की गिरफ्तारी (Death Of Malkit Singh In Chhattisgarh): इस मसले पर दुर्ग पुलिस ने कहा है कि मलकीत सिंह की हत्या मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस का कहना है कि मलकीत सिंह की पिटाई का आरोप उसके परिवार वाले लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस हमले का सटीक कारण सामने नहीं आया है. मृतक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि "जब वह अपने दोस्त के साथ अपने मोबाइल फोन पर फिल्म गदर 2 देख रहा था. तो उसने भारत समर्थक नारे लगाए थे. जिसके बाद उसकी पिटाई की गई. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई." हालांकि इन आरोपों की जिला प्रशासन ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. मामले में जांच जारी है.

"मृतक का शव अभी भी रायपुर के एक अस्पताल में है. क्योंकि उसके परिवार के सदस्यों और समुदाय ने उसकी विधवा के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. जब तक परिवारवालों की मांगें पूरी नहीं होती है तब तक उन्होंने युवक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. सोमवार को बुलाए गए बंद को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. क्योंकि समाज के सभी वर्गों ने इस बर्बर घटना के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसका समर्थन किया. दुर्ग भिलाई में लगभग सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि, मेडिकल स्टोर, स्कूल और कॉलेज जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया था. विरोध जारी रहेगा और मांगें पूरी होने तक पीड़ित का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा": अरविंदर सिंह खुराना, गुरुद्वारा श्री गुरु के अध्यक्ष

बीजेपी ने दुर्ग भिलाई बंद का किया समर्थन: मलकीत सिंह की मौत पर बुलाए गए इस बंद का बीजेपी ने समर्थन किया है. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे भी बंद के लिए बुलाए गए धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है. प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा है कि" मलकीत सिंह की हत्या एक विशेष समुदाय के लोगों ने की है. राज्य में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं". नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि" ऐसी घटनाएं हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण हैं और ऐसी मानसिकता को कुचलने की जरूरत है"

"सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने की पेशकश की थी. इसके अलावा सरकार में संविदा संविदा नौकरी की पेशकश की गई है. लेकिन परिवार ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है": पुष्पेंद्र सिंह मीणा, कलेक्टर, दुर्ग

सीएम ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप: सीएम भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम ने केहा है कि" भाजपा जानबूझकर इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है.यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जबकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भाजपा इस घटना पर राजनीति कर रही है क्योंकि उसके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है"

Malkit Singh Murder Case In Bhilai: भिलाई में मलकीत सिंह के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर पैदल मार्च, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे का बघेल सरकार पर हमला
Bhupesh Targets BJP On Malkit Singh Murder: छत्तीसगढ़ भाजपा पर बरसे बघेल, कहा- भिलाई में युवक की हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश
Malkit Singh murder case of Bhilai: मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाना के सामने धरना जारी, परिजनों से मिले देवेंद्र यादव और अरुण साव

मलकीत सिंह की मौत का मामला दुर्ग और भिलाई में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं. सोमवार को बंद के बाद दुर्ग और भिलाई में सुरक्षा सख्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.