जांजगीर-चांपा: शराब के नशे में छत्तीसगढ़ के पामगढ़ का एक युवक बुधवार को अपने घर के पास के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जब उसको उतारने के लिए उसका दोस्त श्रीपाल भी टावर पर चढ़ा, तब वह बमुश्किल पांच फिट की दूरी पर रह गया था. तभी टावर पर चढ़े प्रकाश नाम के व्यक्ति ने छलांग लगा दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक प्रकाश उर्फ पप्पू (22 साल) पामगढ़ के पुरानी बस्ती इलाके में रहता था. उसके घर के पास ही मोबाइल का एक टावर है. दोपहर करीब 2 बजे वह शराब के नशे में उसी मोबाइल टावर पर चढ़ गया. आसपास के लोगों ने उसके परिजनों और स्थानीय थाना में इसकी जानकारी दी. परिजन के साथ थाना प्रभारी केपी टंडन भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. युवक करीब 150 फीट ऊपर टावर पर चढ़कर कभी कूदने की बात कहता तो कभी पैसों की बात करने लगता.
पढ़ें: बालोद: मोबाइल टावर से कूदकर युवक ने दी जान, शादी नहीं होने से था परेशान
युवक को समझाने का किया गया प्रयास
युवक के घरवालों और मित्रों ने उसे उतारने की कोशिश की. उसे बचाने के लिए उसका दोस्त धीरे-धीरे टावर तक पहुंच गया. तब तक उसे बहलाने की कोशिश की गई. थाना प्रभारी केपी टंडन यह भी कहते रहे कि वो नीचे उतर जाए, उसकी मां को पैसे पहुंचा दिए गए हैं. लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और उसने टावर से छलांग लगा दी. पुलिस और परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.