जोधपुर. जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय पर आईजी पंकज कुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के सामने ड्रोन एक नई चुनौती बन गया है. लेकिन बहुत कम समय में ही हमने एंटी ड्रोन सिस्टम विकसित कर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले जो अलग तरह की चुनौतियां थी वह अब ड्रोन पर शिफ्ट हो गई हैं. लेकिन हमने हमारे जवानों को एंटी ड्रोन सिस्टम को लेकर प्रशिक्षित किया है और हम इस चुनौती का गंभीरता के साथ मुकाबला कर रहे हैं. इसके लिए हम लोकल पुलिस और एयरफोर्स के साथ भी कॉर्डिनेट कर रहे हैं, जो ड्रोन की चुनौती से निपटने में हमारे लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि जोधपुर सीमा सुरक्षा बल एवं जोधपुर फ्रंटियर के तत्वावधान में जैसलमेर के पास बवलियान चौकी पर अगले महीने से अटारी बॉर्डर सा नजारा (Attari border view at Bavlian post) दिखेगा. फ्रंटियर के आईजी पंकज घूमर ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रत्येक देशवासी अंतर्राष्ट्रीय सीमा देखने की चाहत रखता है. इसको ध्यान में रखते हुए बीएसएफ और राज्य सरकार के समन्वय से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर टूरिज्म डेवलप किया जा रहा है.
इसके तहत बवलियान चौकी पर 2 हजार लोगों के बैठने की क्षमता का स्टेडियम तैयार करवाया (Construction of stadium at Bavlian post) गया है. शुरुआती दौर में वीकेंड पर यहां बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा क्योंकि पाकिस्तान की पोस्ट 2 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके साथ चौकी तनोट माता मंदिर से 20 किमी की दूरी पर स्थित है. बवलियान चौकी के अलावा खाजूवाला, बीकानेर और सीमा चौकी सांचू बीकानेर में भी बॉर्डर टूरिज्म विकसित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-BSF के एक जवान समेत चार मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो