बेलगाम: जिले के बाहरी इलाके में स्थित शिंडोली गांव में रविवार की देर रात कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान हुए झगड़े में दो युवकों की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से इलाके में महौल तनावपूर्ण है. हालात को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस संबंध में मामला दर्ज कर गंभीरता से घटना की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार इस मामले में मृतकों की पहचान बसवराज बेलगाँवकर (22) और गिरीश नागन्नवर (22) के रूप में हुई है. यह बर्बर हत्या उस वक्त हुई जब गांव के सरकारी स्कूल के मैदान में डे नाइट कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था. शिंडोली गांव में डे एंड नाइट कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित की गई थी. खेल के दौरान कुछ अज्ञात बदमाश मैदान में घुस आए हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बेलगावी में शुरू हुई अग्निवीर वायु के लिए चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग
स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो हंगामा हो गया. इस दौरान हमले में बसवराज बेलगामकारा और गिरीश नागनवारा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिम्स अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल बन गया. डीसीपी रवींद्र गदादी, एसीपी नारायण बरमानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल परिसर में केएसआरपी की टुकड़ी तैनात की गई है. एपीएमसी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले केपी अग्रहारा इलाके में एक व्यक्ति पर 20 से ज्यादा बार पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. मारे गए व्यक्ति की पहचान बादामी निवासी बलप्पा जमखंडी के रूप में हुई है.
मृतक का नाम पुलिस जांच में मिले मोबाइल फोन से पता चला. बलप्पा जामखंडी ने केपी अग्रहारा के 5वें क्रास के पास मोबाइल चार्ज किया था. बलप्पा जब अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए रख रहा था तब छह लोग आए. मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर वह उनसे बात करने चला गया. कुछ देर बाद बलप्पा और छह लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि छह लोगों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष थे. बात इतनी बढ़ी कि उन लोगों ने पत्थर से बलप्पा पर हमला शुरू कर दिया. उसको इतनी बार पत्थर मारा गया कि मौत हो गई.