कुल्लू: डोगरा स्काउट समुदो के जवानों ने तीन चोटियों पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया. इसमें गंगथांगला, मानेरंग पास और आईबेक्स चोटी शामिल हैं. रविवार को डोगरा स्काउट त्रिपिक ब्रिगेड के जवानों ने जांस्कर और ग्रेटर हिमालय रेंज की कठिन तीनों चोटियों पर तिरंगा फहराया. हर चोटी के लिए अलग-अलग जवानों की टीम बनाई गई थी. इसमें छह अधिकारी, छह जेसीओ, 50 जवान शामिल थे.
![फहराया तिरंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-dogra-scout-img-7204051_15082021175203_1508f_1629030123_666.jpg)
मानेरंग चोटी जो कि 5888 मीटर, गंगथांगला 5470 मीटर और आईबेक्स चोटी 6220 पर पहुंचे. तीनों चोटियों के लिए हरी झंडी पूह में कमांडेंट ने दी थी. चार दिन के लंबे ट्रैक के बाद टीम इन तीनों चोटियों पर पहुंची और बर्फ से लदी पहाड़ियों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया. इससे पहले डोगरा स्काउट की 15 सदस्यीय टीम (15 member team of Dogra Scout) ने कुल्लू पोमोरी चोटी पर पहुंचे.
![लाहौल स्पीति में तीन चोटियों पर फहराया तिरंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-dogra-scout-img-7204051_15082021175203_1508f_1629030123_621.jpg)
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड SDRF के जवान ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
इस एक्सपीडिशन को 28 जुलाई 2021 को सुमदो से हरी झंडी दी गई थी. 10 अगस्त को टीम चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंची. ये ट्रैक काफी ही चुनौतीपूर्ण और खतरों से भरा है. यह एक्सपीडशन भारत पाक 1971 युद्ध की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य पर भी थी. इस दौरान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई.