ETV Bharat / bharat

बठिंडा के डॉक्टर ने कोविड सेंटर के लिए सौंप दिया अपना अस्पताल - कोविड 19

पंजाब के बठिंडा की बंसत विहार कॉलोनी स्थित किशोरी राम अस्पताल के मालिक डॉ. वितुल गुप्ता ने अपना अस्पताल, समाज सेवी संस्था 'नौजवान वेलफेयर सोसायटी' को कोविड सेंटर बनाने के लिए सौंप सराहनीय काम किया है.

patients
patients
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:51 PM IST

बठिंडा : कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों को ऑक्सीजन और बेड के लिए अस्पताल के धक्के खाने पड़ रहे हैं, वहीं पंजाब के बठिंडा की बंसत विहार कॉलोनी स्थित किशोरी राम अस्पताल के मालिक डॉ. वितुल गुप्ता ने अपना अस्पताल, समाज सेवी संस्था 'नौजवान वेलफेयर सोसायटी' को कोविड सेंटर बनाने के लिए सौंप कर सराहनीय काम किया है.

यहां, कोरोना के मरीजों के लिए 40 बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा. कोरोना मरीजों का इलाज समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की देख-रेख में होगा.

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट की फटकार के बाद तेलंगाना में दस दिन का लगा लॉकडाउन

समाज सेवी संस्था 'नौजवान वेलफेयर सोसायटी' के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने के लिए पहले प्रशासन की अनुमति ली गई है. प्रशासन से अनुमति मिलने के तुरंत बाद अस्पताल को कोरोना के मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा. सोनू ने आगे बताया कि संस्था की तरफ से इस कोविड सेंटर को चार एंबुलेंस भी मुहैया कराई गई है.

कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जरूरी चिकित्सक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा मरीजों के लिए मुफ्त में खाने-पीने की चीजों का भी बंदोबस्त किया जा रहा है. वहीं, कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए लैब और अन्य संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : देश का आईटी हब बेंगलुरु झेल रहा काेराेना संकट का दंश

किशोरी राम अस्पताल के मालिक और डॉ. वितुल गुप्ता का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए तीन तरह की सहूलियतों को बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में कोरोना के मरीजों को उचित समय पर सुगम इलाज मिलना बहुत जरूरी है. साथ ही सरकार भी कोशिश करे कि वो इस महामारी से निपटने के लिए अहम कदम उठाए.

बठिंडा : कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों को ऑक्सीजन और बेड के लिए अस्पताल के धक्के खाने पड़ रहे हैं, वहीं पंजाब के बठिंडा की बंसत विहार कॉलोनी स्थित किशोरी राम अस्पताल के मालिक डॉ. वितुल गुप्ता ने अपना अस्पताल, समाज सेवी संस्था 'नौजवान वेलफेयर सोसायटी' को कोविड सेंटर बनाने के लिए सौंप कर सराहनीय काम किया है.

यहां, कोरोना के मरीजों के लिए 40 बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा. कोरोना मरीजों का इलाज समाज सेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की देख-रेख में होगा.

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट की फटकार के बाद तेलंगाना में दस दिन का लगा लॉकडाउन

समाज सेवी संस्था 'नौजवान वेलफेयर सोसायटी' के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने के लिए पहले प्रशासन की अनुमति ली गई है. प्रशासन से अनुमति मिलने के तुरंत बाद अस्पताल को कोरोना के मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा. सोनू ने आगे बताया कि संस्था की तरफ से इस कोविड सेंटर को चार एंबुलेंस भी मुहैया कराई गई है.

कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जरूरी चिकित्सक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा मरीजों के लिए मुफ्त में खाने-पीने की चीजों का भी बंदोबस्त किया जा रहा है. वहीं, कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए लैब और अन्य संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : देश का आईटी हब बेंगलुरु झेल रहा काेराेना संकट का दंश

किशोरी राम अस्पताल के मालिक और डॉ. वितुल गुप्ता का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए तीन तरह की सहूलियतों को बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में कोरोना के मरीजों को उचित समय पर सुगम इलाज मिलना बहुत जरूरी है. साथ ही सरकार भी कोशिश करे कि वो इस महामारी से निपटने के लिए अहम कदम उठाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.