नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अनलॉक 8 की गाइडलाइंस लागू हो रही हैं. इस सिलसिले में राजधानीवासियों को काफी सहूलियतें मिलेंगी. बता दें, DDMA के आदेश के बाद सोमवार से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चल रही है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के समय यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए मेट्रो प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री गेट खोलने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक आज से राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा को 100 प्रतिशत खोल दिया गया है. इस दौरान निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन, बदरपुर बॉर्डर स्टेशन समेत करीब सभी मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. प्रवेश के लिए लोग लंबी लाइनों में खड़े दिखाई पड़े. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा.
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त गेट खोले जाएंगे क्योंकि अभी के समय लगातार यात्रियों द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि मेट्रो स्टेशन पर मात्र एक या दो गेट खोले जा रहे हैं. जिस कारण उन्हें मेट्रो परिसर में प्रवेश करने से पहले लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा है.
अभी के समय मेट्रो अपने सिटिंग क्षमता के 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चल रही है. लेकिन सोमवार से मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेगी. ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए दिल्ली मेट्रो ने भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री और एग्जिट गेट खोलने का फैसला किया है.
-
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से मेट्रो सेवा को 100 प्रतिशत खोल दिया गया है। बदरपुर बॉर्डर स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ दिखी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक व्यक्ति ने बताया, "लोगों को अब काफी राहत मिलेगी। इससे पहले काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, लोग लापरवाह हो गए हैं।" pic.twitter.com/AXrYNslZGE
">दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से मेट्रो सेवा को 100 प्रतिशत खोल दिया गया है। बदरपुर बॉर्डर स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ दिखी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
एक व्यक्ति ने बताया, "लोगों को अब काफी राहत मिलेगी। इससे पहले काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, लोग लापरवाह हो गए हैं।" pic.twitter.com/AXrYNslZGEदिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से मेट्रो सेवा को 100 प्रतिशत खोल दिया गया है। बदरपुर बॉर्डर स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ दिखी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
एक व्यक्ति ने बताया, "लोगों को अब काफी राहत मिलेगी। इससे पहले काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, लोग लापरवाह हो गए हैं।" pic.twitter.com/AXrYNslZGE
ये भी पढ़ें - दिल्ली में सोमवार से मेट्रो और बस पूरी क्षमता से चलेंगे : डीडीएमए
जिन मेट्रो स्टेशन पर सोमवार से अतिरिक्त एंट्री गेट खोले जाएंगे, उनमें उत्तम नगर ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, द्वारका मोड़, करोल बाग, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, सेक्टर 62 नोएडा, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.