चेन्नई : द्रमुक के सांसद संकटग्रस्त श्रीलंका की मदद के लिए अपना एक महीने का वेतन दान करेंगे. पार्टी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, जो सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष भी हैं, ने श्रीलंका के लोगों की मदद के लिए चंदा देने की अपील की है, जबकि पार्टी पहले ही इस उद्देश्य के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा कर चुकी है. पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, द्रमुक के लोकसभा और राज्यसभा सांसद अपने एक महीने के वेतन का योगदान मुख्यमंत्री जन राहत कोष में करेंगे. स्टालिन ने मंगलवार को लोगों से भोजन जैसी जरूरी चीजें खरीदने के लिए तमिलनाडु सरकार को दान देने की अपील की थी. साथ ही कहा था कि इसे (इकट्ठा किए गए धन को) अपने लोगों की मदद के लिए श्रीलंका भेज दें, जो एक भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा है.
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने संकटग्रस्त श्रीलंका को मानवीय सहायता की अनुमति देने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा था कि इस कदम से दोनों देशों के बीच सौहार्द में सुधार होगा. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री जयशंकर को संबोधित पत्र की एक प्रति पोस्ट करते हुए, सीएम ने कहा, 'सद्भावना को सभी क्षेत्रों में बढ़ने दें.'इससे पहले 29 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र से संकटग्रस्त श्रीलंका को तुरंत भोजन और जीवन रक्षक दवाएं भेजने को लेकर राज्य सरकार के अनुरोध पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आग्रह किया गया. विपक्षी अन्नाद्रमुक और भाजपा सहित सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का संचालन करने वाले मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा, 'हम श्रीलंका में उत्पन्न संकट को पड़ोसी देश के आंतरिक मुद्दे के रूप में नहीं देख सकते हैं. हमें मानवीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें-सीएम स्टालिन ने केंद्र को धन्यवाद देते हुए बोले- लंका के प्रति मानवीय भाव से सौहार्द बढ़ेगा
पीटीआई