ETV Bharat / bharat

मिजोरम : असम राइफल्स ने डेटोनेटर और विस्फोटक किया जब्त, एक गिरफ्तार - Dungtalang Police Station

मिजोरम में तैनात असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन ने भारी संख्या में डेटोनेटर और विस्फोटक जब्त किए हैं. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

असम राइफल्स ने डेटोनेटर, विस्फोटक किया जब्त
असम राइफल्स ने डेटोनेटर, विस्फोटक किया जब्त
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:54 PM IST

सेरचिप : मिजोरम में तैनात असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने भारी संख्या में डेटोनेटर और विस्फोटक जब्त किए हैं. इस मामले में एक व्यक्ति को मिजोरम के फार्कावन रोड (Farkawn Road) ट्रैक जंक्शन इलाके से गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर असम राइफल्स बटालियन के जवानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. बरामद किए गए विस्फोटकों में विशेष डेटोनेटर के आकार के कार्टून मिले हैं. जिनमें 3000 डेटोनेटर, 925 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2000 मीटर के सेफ्टी फ्यूज वायर और 1.3104 टन के क्लास-II CAT -ZZ विस्फोटक पाउडर शामिल थे.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को सामानों के साथ डूंगतालंग पुलिस स्टेशन (Dungtalang Police Station) को सौंप दिया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पढ़ें : मिजोरम में हथियारों के साथ पकड़े गए पांच म्यांमार आतंकी

सेरचिप : मिजोरम में तैनात असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने भारी संख्या में डेटोनेटर और विस्फोटक जब्त किए हैं. इस मामले में एक व्यक्ति को मिजोरम के फार्कावन रोड (Farkawn Road) ट्रैक जंक्शन इलाके से गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि विशेष सूचना के आधार पर असम राइफल्स बटालियन के जवानों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. बरामद किए गए विस्फोटकों में विशेष डेटोनेटर के आकार के कार्टून मिले हैं. जिनमें 3000 डेटोनेटर, 925 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2000 मीटर के सेफ्टी फ्यूज वायर और 1.3104 टन के क्लास-II CAT -ZZ विस्फोटक पाउडर शामिल थे.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को सामानों के साथ डूंगतालंग पुलिस स्टेशन (Dungtalang Police Station) को सौंप दिया गया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पढ़ें : मिजोरम में हथियारों के साथ पकड़े गए पांच म्यांमार आतंकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.